जलजमाव से एक सप्ताह से अनाज का उठाव बाधित

प्रखंड परिसर में स्थित एफसीआइ गोदाम के समीप जलजमाव होने से मध्याह्न भोजन और डीलरों को देने वाला राशन का उठाव कार्य लगभग एक सप्ताह से बाधित हो गया. राशन का उठाव ससमय नहीं होने से डीलर परेशान हैं. लेकिन विभाग द्वारा जलजमाव को दूर करने के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है.

By DEEPAK MISHRA | October 8, 2025 9:31 PM

प्रतिनिधि, मैरवा. प्रखंड परिसर में स्थित एफसीआइ गोदाम के समीप जलजमाव होने से मध्याह्न भोजन और डीलरों को देने वाला राशन का उठाव कार्य लगभग एक सप्ताह से बाधित हो गया. राशन का उठाव ससमय नहीं होने से डीलर परेशान हैं. लेकिन विभाग द्वारा जलजमाव को दूर करने के लिए कोई पहल नहीं की जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार 4 अक्टूबर को मूसलाधार बारिश होने से गोदाम परिसर में जमजमाव हो गया था. पानी गोदाम के सीढ़ी के समीप पहुंच गया है. बारिश खत्म हुए चार दिन हो गया, लेकिन जल निकासी का कोई व्यवस्था खाद निगम के द्वारा नहीं किया गया. मैरवा एफसीआइ गोदाम से नौतन, मैरवा और दरौली का राशन का उठाव होता है. इस महीने के 8 अक्टूबर तक तीनों प्रखंड से मात्र 50 डीलरों ने अब तक राशन का उठाव किया है. बाकी डीलरों के पास राशन नही पहुंच पाया है. वहीं महीने के 15 तारीख तक गोदाम से राशन का उठाव कराकर डीलरों के पास भेज देना है. लेकिन जम जमाव होने से राशन का उठाव कार्य नहीं हो रहा है. दीपावली और छठ पर्व है. इसमें सबको राशन की जरूरत होती है. समय से राशन का वितरण नहीं होगा तो उपभोक्ताओं भी परेशान होंगे.ऐसे में विभाग को राशन का उठाव के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करना चाहिए. इधर एजीएम अभिषेक कुमार ने बताया की जल जमाव से राशन उठाव कार्य एक सप्ताह से बाधित है. जल जमाव की जानकारी विभाग को दे दिया गया है. विभाग से निर्देश मिलते ही राशन का उठाव शुरू कर दिया जायेगा. गोदाम तक जाने वाली सड़क का टेंडर होने के बाद नहीं शुरू हुआ निर्माण कार्य मैरवा प्रखंड परिसर में स्थित एफसीआई गोदाम से मुख्य मार्ग तक जाने वाली सड़क का टेंडर होने के तीन माह बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. संवेदक की लापरवाही के चलते कृषि विभाग और एफसीआई गोदाम के कार्यालय में आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. भारतीय खाद्य निगम ने वर्षो से सड़क जर्जर होने पर इसका टेंडर अगस्त महीने में कर दिया था. टेंडर होने के 15 दिन बाद मिट्टी करण का कार्य हुआ. लेकिन उसके बाद निर्माण कार्य नही शुरू हुआ. जिसके चलते बारिश होने से सड़क पर जल जमाव हो गया है. जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से पानी सूखने में लगभग एक माह लग सकता है. इधर एजीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि संवेदक को दर्जनों बार निर्माण कार्य के लिए फोन किया गया. लेकिन उनके द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही थी. वहीं संवेदक विकाश राय ने बताया की जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है