वोटरों को जागरूक करने में सरकारी तंत्र सक्रिय

जिला में छह नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूरी ताकत लगा दी गयी है. मतदाताओं को जागरूक करने हेतु निजी से लेकर सरकारी तंत्र का उपयोग किया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के आदेश पर मतदाता जागरूकता अभियान को जन जन तक पहुंचाने का निरंतर प्रयास जारी है.

By DEEPAK MISHRA | October 19, 2025 8:59 PM

सीवान. जिला में छह नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूरी ताकत लगा दी गयी है. मतदाताओं को जागरूक करने हेतु निजी से लेकर सरकारी तंत्र का उपयोग किया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के आदेश पर मतदाता जागरूकता अभियान को जन जन तक पहुंचाने का निरंतर प्रयास जारी है. जिला प्रशासन का दावा है कि मतदाता जागरूकता अभियान गांव-गांव पहुंचकर लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता फैला रही है. आंगनबाड़ी सेविका सहायिका एवं दीदियां घर-घर जाकर लोगों से संवाद कर रही हैं और उन्हें यह संदेश दे रही हैं कि हर वोट की कीमत है व हर मतदाता की भागीदारी से ही लोकतंत्र मजबूत बनता है. जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. अभियान में महिलाओं से बताया जा रहा है कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि यह हमारी जिम्मेदारी है, जिसके माध्यम से हम अपने भविष्य की दिशा तय करते हैं. कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी सेविका सहायिका एवं जीविका दीदियों ने रचनात्मक तरीकों से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. गांवों में रैली, प्रभात फेरी, लोकगीत, रंगोली, नारे लेखन और मेहंदी प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों के माध्यम से उन्होंने मतदान को जन-अभियान का रूप दे दिया जा रहा है. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जीविका दीदियां आज ग्रामीण समाज में परिवर्तन की सच्ची प्रतीक हैं. उनके अथक प्रयासों से गांवों में लोकतंत्र के प्रति नई सोच और जिम्मेदारी की भावना विकसित हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है