विकास और सुशासन बिहार की पहचान : सम्राट

सदर विधानसभा क्षेत्र के छाका हाता उच्च विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने चुनावी सभा को संबोधित कर एनडीए प्रत्याशियों को अधिक से अधिक मतों से जिताने का अनुरोध किया.

By DEEPAK MISHRA | October 25, 2025 10:04 PM

प्रतिनिधि,सीवान. सदर विधानसभा क्षेत्र के छाका हाता उच्च विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने चुनावी सभा को संबोधित कर एनडीए प्रत्याशियों को अधिक से अधिक मतों से जिताने का अनुरोध किया. जनसभा में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि 2005 से पहले बिहार में दिनदहाड़े गुंडागर्दी होती थी, सड़कें गड्ढों में तब्दील थीं और लोगों को चार घंटे से ज्यादा बिजली नसीब नहीं होती थी. आज हर घर में 24 घंटे बिजली है और सड़कों का जाल बिछ चुका है.डिप्टी सीएम ने कहा कि राजद शासनकाल के 15 वर्षों में मात्र एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिली, जबकि नीतीश कुमार सरकार ने साढ़े सात लाख लोगों को सरकारी नौकरी और 41 लाख को रोजगार दिया है.उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे विकास और विश्वास की सरकार के लिए मतदान करें. अब बिहार न केवल स्वावलंबी बनेगा,बल्कि पूरे देश में अग्रणी राज्य के रूप में उभरेगा.उन्होंने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में विकास की गति और तेज होगी तथा बिहार को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एनडीए सरकार ठोस कदम उठाएगी. सम्राट चौधरी ने कहा कि सीतामढ़ी में मां जानकी का भव्य मंदिर अयोध्या की तर्ज पर बन रहा है.उन्होंने कहा कि जो बिहार पहले अपराध के लिए बदनाम था, आज विकास और सुशासन के लिए जाना जाता है.अब कोई अपराधी किसी महिला या आम नागरिक को छूने की हिम्मत नहीं कर सकता. सुशासन की सरकार ने कानून का राज स्थापित किया है.सभा में मंच पर जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण सिंह, सीवान सदर विधान सभा के भाजपा प्रत्याशी मंगल पांडे, दारौंदा विधान सभा के बीजेपी प्रत्याशी करणजीत सिंह,पूर्व विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी, रिजवान अहमद, शंभू प्रसाद गुप्ता, प्रोफेसर अभिमन्यु कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, सुभाष प्रसाद सिंह,पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा, विधान परिषद सदस्य पप्पू बाबू, भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष महादेव पासवान, हम जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह सहित कई एनडीए घटक दलों के नेता मौजूद रहे. सभा का संचालन अमरेंद्र कुशवाहा एवं अध्यक्षता राम पूजन कुशवाहा ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है