डाक मतपत्र को दें सर्वोच्च प्राथमिकता : डीएम

विधानसभा चुनाव की तैयारियों को गति देने के उद्देश्य से डीएम ने सभागार में बैलेट पेपर, पोस्टल बैलट एवं ईटीपीबीएस कोषांगों की गहन समीक्षा की. बैठक के दौरान डीएम ने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न चरणों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि डाक मतपत्र मतदान प्रणाली को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी की जाय.

By DEEPAK MISHRA | October 15, 2025 10:22 PM

प्रतिनिधि, सीवान. विधानसभा चुनाव की तैयारियों को गति देने के उद्देश्य से डीएम ने सभागार में बैलेट पेपर, पोस्टल बैलट एवं ईटीपीबीएस कोषांगों की गहन समीक्षा की. बैठक के दौरान डीएम ने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न चरणों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि डाक मतपत्र मतदान प्रणाली को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी की जाय. उन्होंने निर्देश दिया कि निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात कर्मियों एवं पात्र मतदाताओं को प्रपत्र-12 (डाक मतपत्र हेतु आवेदन पत्र) समय पर उपलब्ध कराया जाए. ताकि किसी को आवेदन या मतदान में कोई कठिनाई न हो. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पोस्टल बैलेट से मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया आवेदन से लेकर प्रेषण तक पूरी पारदर्शिता एवं निर्धारित समय सीमा के भीतर संपन्न होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि हर पात्र मतदाता को डाक मतपत्र से मतदान का अधिकार मिले, यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीएम ने सभी आरओ को यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पोस्टल वोटिंग केंद्रों की स्थापना शीघ्रता से पूरी की जाए तथा ईटीपीबीएस प्रणाली के माध्यम से मतदान करने वाले सेवा मतदाताओं के लिए भी सभी तकनीकी व व्यवस्थागत पहलू सुनिश्चित किए जाय. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बैलेट पेपर वितरण और संकलन से जुड़ी कार्यवाहियों में समन्वय और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी. जिला पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए प्रत्येक चरण पर सतर्कता बरती जाए. बैठक के अंत में डीएम ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे एकजुट होकर कार्य करें और चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुचारू बनाने में अपनी भूमिका का पूर्ण निर्वहन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है