Siwan News : हसनपुरा में टावर लगाने के नाम पर 24 लाख 25 हजार रुपये की ठगी, प्राथमिकी दर्ज

हसनपुरा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में टावर लगाने के नाम पर दर्जनों लोगों से 24 लाख 25 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 27, 2025 8:21 PM

हसनपुरा. थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में टावर लगाने के नाम पर दर्जनों लोगों से 24 लाख 25 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. इस संबंध में एमएच नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शिकायतकर्ता सुरेश कुमार गिरि ने बताया कि 2017 में असांव थाने के सीऊरी निवासी मामा बाबूलाल गिरि व हरेलाल गिरि ने उनके पास आकर कहा था कि इलाके में टावर लगाया जायेगा, जिसके लिए जमीन देनी होगी और इसका अच्छा किराया मिलेगा. उन्होंने कहा कि अपने परिचितों को भी टावर लगाने के लिए कहा. सुरेश कुमार ने बताया कि इस दौरान उनकी पत्नी प्रियंका देवी से एक लाख 50 हजार रुपये, साला संजय गिरि से छह लाख 95 हजार, प्रशांत कुमार सिंह से एक लाख 50 हजार, विनोद सिंह से एक लाख 45 हजार, सतीश कुमार सिंह से एक लाख 75 हजार, प्रदीप कुमार तिवारी से एक लाख 95 हजार और मिथलेश तिवारी से 14 लाख रुपये सहित कुल 24 लाख 25 हजार रुपये ठगी की गयी है. सभी लोगों ने अपनी जमीन के कागजात और हस्ताक्षर भी ठगों को दिये. शिकायतकर्ता ने बताया कि 2017 से 2019 के बीच सभी पैसे ठगों को दिये गये. आरोपितों ने भरोसा दिलाया था कि एक साल के अंदर टावर लग जायेगा, लेकिन समय बीतने के बाद भी कोई काम नहीं हुआ और वे टालमटोल करने लगे. जब पीड़ितों ने पैसे वापस मांगने शुरू किये, तो बाबूलाल गिरि ने 12 फरवरी, 2022 को स्टांप पेपर पर लिखित रूप में 12 अगस्त, 2022 तक पैसे लौटाने का आश्वासन दिया, लेकिन वह समय भी बीत गया और पैसे नहीं लौटाये गये. थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है