siwan news : 20 लाख रुपये रंगदारी के लिए स्वर्ण व्यवसायी की दुकान पर फायरिंग

siwan news : शहर के पुरानी बाजार की घटना, घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओघटनास्थल से पुलिस को मिले दो खोखे

By SHAILESH KUMAR | September 11, 2025 8:33 PM

महाराजगंज. महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के पुरानी बाजार स्थित अलका ज्वेलर्स पर गुरुवार शाम करीब 6:45 बजे दो की संख्या में आये नकाबपोश अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग कर दुकान में पर्चा फेंक बगल की गली से फरार हो गये. पर्चा में 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी है. घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने महाराजगंज एसडीपीओ को दी. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ अमन ने पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल की. घटना के समय स्वर्ण व्यवसायी अशोक कुमार और उनके भाई मुन्ना कुमार दुकान पर बैठे थे. इसी बीच बाइक सवार दो अपराधी नखास चौक की तरफ से आये और दुकान पर एक राउंड फायरिंग की. गोली दुकान में लगे शीशे के दरवाजा को तोड़ते हुए निकल गयी. स्थानीय लोग कुछ समझ पाते तब तक अपराधी बगल की गली से दो राउंड और फायरिंग करते हुए फरार हो गये. पुलिस दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है