siwan news : महमदा गोलीकांड : बेटे के मौत के 12वें दिन पिता ने भी तोड़ा दम, गांव में तनाव

siwan news : भूमि विवाद को लेकर सात सितंबर को हुई थी गोलीबारीआरोपित मां व बेटी की हुई थी गिरफ्तारी, अन्य पुलिस की पकड़ से बाहर

By SHAILESH KUMAR | September 30, 2025 9:28 PM

भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के महमदा गांव में भूमि विवाद को लेकर गोलीबारी में घायल बेटे की मौत के 12वें दिन इलाजरत पिता ने भी दम तोड़ दिया. सात सितंबर को हुई गोलीबारी में पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये थे. पहले पुत्र विवेक कुमार सिंह की 15 सितंबर को इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. वहीं, सोमवार की रात पटना के मेदांता अस्पताल में इलाजरत पिता वीरेंद्र सिंह ने भी दम तोड़ दिया. इस तरह से इस गोलीकांड में पिता-पुत्र दोनों की मौत हो चुकी है. घटना के बाद से महमदा गांव में तनाव का माहौल कायम है. स्थिति को देखते हुए पुलिस लगातार निगरानी बनाये हुए है. घटना के दिन गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हुए विवेक कुमार सिंह और उसके पिता वीरेंद्र सिंह का इलाज पटना में चल रहा था. विवेक ने घटना के आठवें दिन दम तोड़ा, जबकि पिता वीरेंद्र सिंह की मौत घटना के 22वें दिन सोमवार की रात हो गयी. इस मामले में घायल वीरेंद्र सिंह की पुत्रवधू ज्योति कुमारी के बयान पर नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. नामजद आरोपितों में गांव के ही अमरजीत सिंह, विश्वजीत सिंह, शिव कुमारी देवी, कृति कुमारी, बबली कुमारी, जयप्रकाश सिंह, अनुराग सिंह, नंदकिशोर सिंह और रोशन सिंह शामिल हैं. घटना के दिन ही पुलिस ने नामजद आरोपित शिव कुमारी देवी और उनकी पुत्री कृति कुमारी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था. अन्य आरोपित घटना के बाद से फरार बताये जा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि घटना के बाद से ही सभी लोग इलाज के लिए पटना में हैं. इसी कारण पीड़ित परिवार का पैतृक घर बंद पड़ा है और वहां ताला लटका हुआ है. दूसरी ओर आरोपितों के घर भी वीरान पड़े हैं और सभी सदस्य फरार हैं. थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने वीरेंद्र सिंह की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि फरार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है