Siwan News : किसानों ने खराब ट्रांसफॉर्मर को लेकर विरोध जताया
सिसवन प्रखंड क्षेत्र की बघौना पंचायत के सुवहीं में स्थापित एग्रीकल्चर ट्रांसफॉर्मर कई महीनों से खराब पड़ा हुआ है.
सिसवन. प्रखंड क्षेत्र की बघौना पंचायत के सुवहीं में स्थापित एग्रीकल्चर ट्रांसफॉर्मर कई महीनों से खराब पड़ा हुआ है. स्थानीय किसानों ने बुधवार को इसकी अनदेखी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. किसानों का आरोप है कि ट्रांसफार्मर को अभी तक दुरूस्त नहीं किया गया और बिजली आपूर्ति सेवा बहाल नहीं की गयी है, जिससे फसल की सिंचाई में गंभीर परेशानी हो रही है. अरबिंद यादव, भागवत प्रसाद, पिंटू यादव, सोनू यादव, पप्पू पाठक और अरबिंद तिवारी सहित कई किसानों ने विद्युत विभाग पर समस्या के निदान में उदासीनता बरतने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि किसानों की राहत के लिए एग्रीकल्चर फीडर का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था, जो अब छह महीने से खराब है. किसानों ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर चालू रहने पर सिंचाई में सुविधा मिलती थी, लेकिन अब बिजली बाधित होने से फसल की देखभाल और पानी देने में दिक्कतें आ रही हैं. उन्होंने विभाग से तत्काल कार्रवाई कर ट्रांसफॉर्मर को दुरुस्त करने और बिजला आपूर्ति सेवा बहाल करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
