उम्मीदवारों के खर्च पर व्यय कोषांग की निगरानी

विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां सुनिश्चित की गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार उम्मीदवारों के चुनावी व्यय की निगरानी और नियंत्रण के लिए जिले में एक सुदृढ़ तंत्र बनाया गया है,

By DEEPAK MISHRA | October 13, 2025 9:16 PM

प्रतिनिधि, सीवान. विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां सुनिश्चित की गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार उम्मीदवारों के चुनावी व्यय की निगरानी और नियंत्रण के लिए जिले में एक सुदृढ़ तंत्र बनाया गया है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कोई भी उम्मीदवार निर्धारित सीमा से अधिक खर्च न करे और चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी बनी रहे. जिला स्तर पर गठित व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी संयुक्त आयुक्त, वाणिज्य कर राजीव कुमार झा को बनाया गया है. उनकी देखरेख में अधिकारी और कर्मी कार्य कर रहे हैं. जो विधानसभा-वार खर्च की रिपोर्ट एकत्रित कर उसका विश्लेषण कर रहे हैं. इस कोषांग का मुख्य उद्देश्य उम्मीदवारों द्वारा किए गए प्रचार-प्रसार, वाहनों के उपयोग, पोस्टर-बैनर, जनसभा आयोजन तथा अन्य प्रचार गतिविधियों पर हुए खर्च की सघन निगरानी रखना है. नॉमिनेशन के साथ ही उम्मीदवारों के खर्च पर कोषांग निगरानी शुरू कर देगा. इधर लोकतंत्र में मतदाताओं और आम नागरिकों की सहभागिता को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने एक टोल फ्री नंबर 18003457001 जारी किया है. इस नंबर पर कोई भी नागरिक उम्मीदवारों द्वारा अनुचित व्यय, धन वितरण, शराब या उपहार के माध्यम से मतदाताओं को प्रभावित करने जैसी गतिविधियों की शिकायत दर्ज करा सकता है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने निर्देश दिया है कि व्यय मॉनिटरिंग की सभी टीमें अपने कार्य में शत-प्रतिशत ईमानदारी बरतें और किसी भी सूचना को नजर अंदाज न करें. उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक शिकायत का संज्ञान लिया जाएगा, चाहे वह छोटी ही क्यों न हो. जिले में चुनावी माहौल शांतिपूर्ण, निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ कायम रखना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है