एंटी रैबीज सुई नही मिलने पर किन्नरों ने किया हंगामा

रेफरल अस्पताल में शनिवार को किन्नरों ने एंटी रैबीज सुई के नाम पर कर्मियों पर रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.किन्नरों के बावल के बाद ओपीडी में आये मरीजो के बीच अफरातफरी मच गयी किन्नरों ने चिकित्सकों सहित कर्मियों के खिलाफ सरकारी कर्मी के नाम पर कलंक हो के नारे लगाते हुए विरोध जताया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 9:16 PM

प्रतिनिधि,मैरवा. रेफरल अस्पताल में शनिवार को किन्नरों ने एंटी रैबीज सुई के नाम पर कर्मियों पर रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.किन्नरों के बावल के बाद ओपीडी में आये मरीजो के बीच अफरातफरी मच गयी किन्नरों ने चिकित्सकों सहित कर्मियों के खिलाफ सरकारी कर्मी के नाम पर कलंक हो के नारे लगाते हुए विरोध जताया. किन्नर माया ने कहा कि गुरुवार को मुझे बिल्ली काट ली थी.शुक्रवार को इलाज कराने आने पर स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा बिना इलाज किये आधार कार्ड मांग रहा था. कहा गया कि बिना आधार के एंटी रैबीज सुई नही लगेगी. चिकित्सकों से गुहार लगाने के बाद किन्नर माया का इलाज नही हुआ न ही उन्हें सुई दिया गया.सुई के नाम पर रुपये मांगा जा रहा है. इसके बाद किन्नरों ने शुक्रवार को दरौली सरकारी अस्पताल में जाकर इलाज कराया और उन्हें बिना किसी प्रूफ के एंटी रैबीज सुई दे दिया गया.इसके बाद आक्रोशित होकर किन्नरों ने रेफरल अस्पताल में जाकर हंगामा किया है. इस संबंध में रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदधिकारी डा. रवि प्रकाश ने कहा कि रजिट्रेशन करने के लिए आधार कार्ड मांगा जा रहा था.उसी दौरान आरबीएसके के कर्मियों को चोट लगने पर उनके इलाज में चिकित्सक जुट गये. रुपये मांगने का आरोप गलत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है