50 किसानों का हुआ केवाइसी

50 किसानों का हुआ केवाइसीरघुनाथपुर. प्रखंड के गोपी पतियांव पंचायत के कन्हौली गांव स्थित सीएससी सेंटर पर शनिवार को शिविर आयोजित की गयी.जहां पीएम किसान केवाइसी और फॉर्मर रजिस्ट्रेशन का कार्य किया गया.इस दौरान तकरीबन 50 किसानों का पीएम किसान और फॉर्मर रजिस्ट्रेशन किया गया.

By DEEPAK MISHRA | January 10, 2026 9:45 PM

रघुनाथपुर. प्रखंड के गोपी पतियांव पंचायत के कन्हौली गांव स्थित सीएससी सेंटर पर शनिवार को शिविर आयोजित की गयी.जहां पीएम किसान केवाइसी और फॉर्मर रजिस्ट्रेशन का कार्य किया गया.इस दौरान तकरीबन 150 किसानों का पीएम किसान और फॉर्मर रजिस्ट्रेशन किया गया.जिसमें पंचायत के कृषि समन्वयक पवन कुमार, राजस्व कर्मचारी सूरज कुमार व सीएससी एकेडमी के संचालक डॉ धनंजय प्रसाद के द्वारा किया गया. दो राजस्वकर्मियों के निलंबन के बाद हड़कंप प्रतिनिधि.हुसैनगंज शुक्रवार को फार्मर रजिस्ट्री कार्य में लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय द्वारा दो कर्मियों के निलंबन की कार्रवाई के बाद अंचल कार्यालय में शनिवार को पूरे दिन इसकी चर्चा होती रही.निलंबित कर्मियों में अविनाश कुमार एवं ब्रजेश कुमार सिंह शामिल हैं. .प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा है कि किसानों से जुड़े इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार फार्मर रजिस्ट्री योजना सीधे तौर पर किसानों के हितों से जुड़ी हुई है,ऐसे में इसमें कोताही गंभीर मानी जाएगी.जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी किसानों की फार्मर आइडी एवं ई-केवाईसी सत्यापन का कार्य हर हाल में पूरा किया जाए. इस कदम से हुसैनगंज अंचल कार्यालय सहित अन्य विभागों में भी सतर्कता बढ़ गई है और कर्मचारी समयबद्ध व जिम्मेदारी के साथ कार्य करने में जुट गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है