दो राजस्व कर्मचारी को डीएम ने किया निलंबित
प्रखंड में फार्मर रजिस्ट्री कार्य में लापरवाही बरतने पर दो राजस्व कर्मी अविनाश कुमार व ब्रजेश कुमार सिंह को डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने निलंबित कर दिया है. अवलोकन में ज्ञात हुआ कि दोनों राजस्व कर्मी का 07 जनवरी को किया गया कार्य शून्य था. जबकि इस संबंध में पूर्व में भी सभी संबंधित कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके थे.
प्रतिनिधि, हुसैनगंज. प्रखंड में फार्मर रजिस्ट्री कार्य में लापरवाही बरतने पर दो राजस्व कर्मी अविनाश कुमार व ब्रजेश कुमार सिंह को डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने निलंबित कर दिया है. अवलोकन में ज्ञात हुआ कि दोनों राजस्व कर्मी का 07 जनवरी को किया गया कार्य शून्य था. जबकि इस संबंध में पूर्व में भी सभी संबंधित कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके थे. इसके बावजूद शून्य प्रगति पाया जाना वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना तथा कार्य के प्रति उदासीनता, लापरवाही तथा सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना को विफल करने के प्रयास के रूप में माना गया. फार्मर आइडी बनवाने में किसानों का छूट रहा पसीना नौतम. फार्मर आइडी बनाने में किसानों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां के किसान अपनी पैतृक जमीन पर खेती करते है.उनके जमीन के कागजात अद्यतन नही है. भूमि के दस्तावेज के अभाव में उनका फार्मर आईडी नही बन रहा है. जिसके चलते अधिकतर किसान पीएम किसान सम्मान निधि से लाभ से वंचित होते दिख रहे हैं. अधिसंख्य किसानों के पास अपने नाम की जमीन उपलब्ध नहीं है. किसानों का कहना है कि उनके बाप दादा के नाम से जमाबन्दी चली आ रही. उस जमाबंदी को अपने नाम कराने के लिए अंचल कार्यालय के सालों चक्कर लगाने के बाद भी नामकरण नहीं किया जा सका है.वर्ष 2017 से सरकार जमाबंदी सुधार करने की आदेश अंचल कर्मियों को दे रखा है.बावजूद इसके जमाबंदी सुधार नहीं किया जा सका है . अंचल कर्मी से लेकर पदाधिकारी तक टाल मटोल करते रहे हैं. जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
