एसपी ने किया कई थानाध्यक्षों का तबादला
अपराध नियंत्रण को लेकर थानाध्यक्षों को पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी ने तबादला किया है. जानकारी के अनुसार पुनि अविनाश कुमार को पुलिस केंद्र से नगर थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं पुनि उपेंद्र कुमार सिंह को मुफस्सिल,पुनि मोहन प्रसाद सिंह को हुसैनगंज, पुअनि राजीव कुमार पटेल को एमएच नगर, पुनि रवि रंजन सिंह को रघुनाथपुर थाना की कमान सौंपी गयी है.
सीवान. अपराध नियंत्रण को लेकर थानाध्यक्षों को पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी ने तबादला किया है. जानकारी के अनुसार पुनि अविनाश कुमार को पुलिस केंद्र से नगर थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं पुनि उपेंद्र कुमार सिंह को मुफस्सिल,पुनि मोहन प्रसाद सिंह को हुसैनगंज, पुअनि राजीव कुमार पटेल को एमएच नगर, पुनि रवि रंजन सिंह को रघुनाथपुर थाना की कमान सौंपी गयी है. जबकि राजू कुमार को थानाध्यक्ष मुफस्सिल से डीआइयू, पुनि डॉ मनोज कुमार सिंह को थानाध्यक्ष रघुनाथपुर से आंचल पुलिस निरीक्षक मुफस्सिल, पुनि विजय कुमार चौधरी को थानाध्यक्ष नगर से थानाध्यक्ष महाराजगंज, पुनि संजीत कुमार को थानाध्यक्ष मैरवा से विशेष कार्य पदाधिकारी, पुअनि राहुल कुमार को अपर थानाध्यक्ष मैरवा से थानाध्यक्ष मैरवा और पुअनि सुनील कुमार-1 को थानाध्यक्ष महाराजगंज से अपर थानाध्यक्ष महाराजगंज में तैनात किया गया है. चौकीदार को किया गया निलंबित बसंतपुर. बसंतपुर थाना के चौकीदार वकील मांझी को पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने कार्य में घोर लापरवाही, कर्तव्यहीनता, आदेश का उल्लंघन एवं मनमाने तरीके से कार्य करने को लेकर तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित कर दिया है. आदेश के आलोक में निलंबित किए गए चौकीदार को विभागीय कार्रवाई के विरुद्ध अपना स्पष्टीकरण सात दिनों में कार्यालय में समर्पित करने का आदेश भी दिया गया है. उक्त कार्रवाई बसंतपुर थानाध्यक्ष की अनुशंसा के आधार पर की गई है. बसंतपुर थाने में पदस्थापित चौकीदार वकील मांझी पिछले चार माह से रविवार को होने वाले जोनल परेड में उपस्थित नहीं हुए है और न ही कभी थाना के हाजिरी में आए. मोबाइल पर संपर्क करने पर कभी-कभार फोन उठाते है एवं बुलाने पर मोबाइल बंद कर देते है. एनएच 227 ए पर लहेजी में इनकी ड्यूटी चौकीदार राजेंद्र मांझी के साथ शाम 4.30 से रात 9 बजे तक लगाया गया. जहां पिछले चार-पांच दिन से ड्यूटी से गायब रहने पर 31 दिसंबर की शाम 6.50 बजे चेक किया गया तो वकील मांझी अनुपस्थित पाए गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
