पिछड़ा वर्ग कन्या विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन आज से

पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय 2 विद्यालय सीवान में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी से प्रारंभ हो रही है. विद्यालय प्रशासन ने बताया कि अभ्यर्थी 10 जनवरी से 9 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन विभागीय वेबसाइट के माध्यम से किया जाएगा.

By DEEPAK MISHRA | January 9, 2026 8:19 PM

प्रतिनिधि, सीवान. पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय 2 विद्यालय सीवान में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी से प्रारंभ हो रही है. विद्यालय प्रशासन ने बताया कि अभ्यर्थी 10 जनवरी से 9 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन विभागीय वेबसाइट के माध्यम से किया जाएगा. विद्यालय में नामांकन हेतु विभिन्न कक्षाओं में सीटें रिक्त हैं. कक्षा 6वीं में 40 सीटें, कक्षा 7वीं में 14 सीटें, कक्षा 8वीं में 11 सीटें तथा कक्षा 9वीं में 10 सीटें उपलब्ध हैं. नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह विभागीय निर्देशों के अनुरूप की जाएगी. विभागीय नियमों के अनुसार अभ्यर्थी की आयु 01 अप्रैल को निर्धारित सीमा के भीतर होनी अनिवार्य है. कक्षा 6वीं के लिए आयु 10 से 13 वर्ष, कक्षा 7वीं के लिए 11 से 14 वर्ष, कक्षा 8वीं के लिए 12 से 15 वर्ष तथा कक्षा 9वीं के लिए 13 से 16 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु सीमा से बाहर के अभ्यर्थियों का आवेदन मान्य नहीं होगा. ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को आवश्यक प्रमाण पत्र अपलोड करने होंगे. इसमें जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (वार्षिक आय 3,00,000 रुपये से कम), आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो तथा वर्तमान विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा लेटर पैड पर जारी जन्मतिथि एवं कक्षा का प्रमाण पत्र शामिल है. विदित हो कि राजकीय पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय 2 विद्यालय, सिवान जिले का एक मॉडल विद्यालय है.यहां छात्राओं को अत्याधुनिक स्मार्ट कक्षा, विज्ञान प्रयोगशाला, समृद्ध पुस्तकालय एवं खेल का मैदान उपलब्ध कराया जाता है. इसके साथ ही छात्राओं को निःशुल्क भोजन, वस्त्र एवं आवास की सुविधा भी प्रदान की जाती है. जिससे वे बिना किसी आर्थिक चिंता के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें.विद्यालय के प्राचार्य सुरेश कुमार ने अभिभावकों एवं छात्राओं से अपील की है कि निर्धारित तिथि के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं तथा अधिक से अधिक पात्र छात्राएं नामांकन प्रक्रिया में भाग लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है