चुनाव प्रेक्षक ने किया बूथों का निरीक्षण
रविवार को सामान्य प्रेक्षक अमगोथू श्रीरंगा नायक 110- विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया. उन्होंने उमवि करबला मकतब के बूथ नंबर -82 व 83, उमवि कन्या कोइरीगांवा सहित आधे दर्जन बूथों का निरीक्षण कर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया.
प्रतिनिधि, बड़हरिया. रविवार को सामान्य प्रेक्षक अमगोथू श्रीरंगा नायक 110- विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया. उन्होंने उमवि करबला मकतब के बूथ नंबर -82 व 83, उमवि कन्या कोइरीगांवा सहित आधे दर्जन बूथों का निरीक्षण कर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया.साथ ही, उन्होने बूथों तक पहुंचने का पथ, मतददाताओं को मतदान केंद्र से दूरी, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, रैंप,ह्वीलचैयर आदि का मुआयना कर कई आवश्यक निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने स्थानीय मतदाताओं से उनकी समस्याओं को सुना और निर्भीक होकर भयमुक्त माहौल में उत्साहपूर्वक वोट देने के लिए प्रेरित किया. बीएलओ विनोद कुमार से वोटरों की संख्या,एनएसडी सहित अन्य तथ्यों की जानकारी ली. उनके साथ एआरओ सह बीडीओ संदीप कुमार ,बीएलओ विनोद कुमार सहित अन्य अधिकारी आदि मौजूद थे. योगी आदित्यनाथ की सभा 29 और 31 को प्रतिनिधि, सीवान. बीजेपी जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 अक्टूबर को रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के राजपुर हाई स्कूल परिसर में जनसभा को संबोधित करेंगे. यह सभा जेडीयू प्रत्याशी विकास कुमार सिंह उर्फ जीशू सिंह के समर्थन में आयोजित की जा रही है. 31 अक्टूबर को योगी आदित्यनाथ सीवान शहर पहुंचेंगे, जहां वे बीजेपी प्रत्याशी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे. दोनों सीटें इस बार हॉट सीट मानी जा रही हैं. रघुनाथपुर से राजद ने पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब को मैदान में उतारा है, जबकि जन सुराज पार्टी ने राहुल कृति सिंह को प्रत्याशी बनाया है. वहीं सीवान विधानसभा सीट पर भी मुकाबला रोचक है, यहां से राजद ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को टिकट दिया है, जबकि जन सुराज पार्टी की ओर से इंतखाब अहमद मैदान में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
