जलाशय में डूबने से वृद्ध महिला की मौत

थाना क्षेत्र के यमुनागढ़ जलाशय के उत्तरी छठघाट पर रविवार की सुबह नहाने के क्रम में डूबने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. वृद्ध महिला के डूबने की खबर मिलते ही यमुना गढ़ स्थित देवी मंदिर में पूजा करने आये लोगों व दुकानदारों ने जलाशय से शव को बाहर निकाला. मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी स्व लखीचंद महतो की 69 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी के रूप में की गई है.

By DEEPAK MISHRA | October 19, 2025 9:05 PM

प्रतिनिधि, बड़हरिया. थाना क्षेत्र के यमुनागढ़ जलाशय के उत्तरी छठघाट पर रविवार की सुबह नहाने के क्रम में डूबने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. वृद्ध महिला के डूबने की खबर मिलते ही यमुना गढ़ स्थित देवी मंदिर में पूजा करने आये लोगों व दुकानदारों ने जलाशय से शव को बाहर निकाला. मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी स्व लखीचंद महतो की 69 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी के रूप में की गई है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष छोटन कुमार, सीओ सरफराज अहमद, एसआइ कुंदन कुमार तिवारी,112- टीम के एसआइ कौशर अली आदि ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि मुन्नी देवी प्रतिदिन की तरह रविवार की सुबह भी यमुनागढ़ देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंची थीं. वह रविवार की सुबह करीब आठ बजे मंदिर परिसर के पास स्थित जलाशय के उत्तर के छठ घाट पर स्नान करने गई थीं. जैसे ही वह घाट की सीढ़ियों से नीचे उतरीं, उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गईं. छठघाट के आसपास कोई मौजूद नहीं था, जिससे वह बाहर नहीं निकल सकीं व उनकी मौके पर ही मौत हो गई.इधर, तालाब की सफाई कर रहे मजदूरों,पूजा करने आये लोगों व दुकानदारों ने जब तालाब में महिला को डूबते देखा, उसके उपलते शव को बाहर निकाला. वहीं उन्होंने तत्काल पास ही के खानपुर निवासी धर्मनाथ सिंह को इसकी सूचना दी. समाजसेवी धर्मनाथ सिंह ने तुरंत थानाध्यक्ष छोटन कुमार, सीओ सरफराज अहमद व मृतका के परिजनों को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन व पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे.घटना की सूचना मिलते ही पूरे खानपुर में शोक की लहर दौड़ गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है