हथौड़े से सिर पर प्रहार कर वृद्ध की हत्या
एमएच नगर थाना क्षेत्र के लहेजी में 60 वर्षीय निजामुद्दीन खान को ईंट व हथौड़े से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी गई. घटना शनिवार की रात की बताई जा रही है. घटना घर से महज एक सौ कदम दूर स्थित फार्महाउस में घटी.
प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाना क्षेत्र के लहेजी में 60 वर्षीय निजामुद्दीन खान को ईंट व हथौड़े से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी गई. घटना शनिवार की रात की बताई जा रही है. घटना घर से महज एक सौ कदम दूर स्थित फार्महाउस में घटी. घटना के बारे में मृतक के पुत्र इमरान खान ने बताया कि पिता नमाजी थे. रात में नमाज पढ़ने के बाद खाना खा कर फॉर्म हाउस पर अपने नौकर के साथ सोने चले गए. मौत कीजानकारी रविवार को दोपहर को हुई. इमरान ने बताया कि पिता जब सुबह में खाना खाए नहीं आए, तो उनके नंबर पर कॉल किया. लेकिन बार बार कॉल करने व रिसीव नहीं होने पर घर में सफाई करने वाली सफाई कर्मी को भेजा गया. वहां खून के सूखे धब्बे बिखरे पड़े थे. ईंट व हथौड़ा से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी गई थी. वह चिल्लाते हुए घर गई और घटना की जानकारी दी. फॉरेंसिक टीम ने पहुंच लिए सैंपल- इस घटना की जानकारी मिलते ही एमएच नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक के साथ रह रहे नौकर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं शव को अपने कब्जे में ले पंचनामा तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पहुंच बिखरे खून के धब्बे, कपड़ा आदि का सैंपल लिया. वहीं पड़े ईंट व हथौड़े आदि को जब्त कर टीम अपने साथ ले गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
