बिहारी बुजुर्ग निवासी मजदूर की हिमाचल प्रदेश में मौत
थाना क्षेत्र के बिहारी बुजुर्ग गांव के मजदूर की मौत काम करने के दौरान हिमाचल प्रदेश के मंडी में हो गई. उसकी पहचान बिहारी बुजुर्ग गांव निवासी रामजीत प्रजापति के पुत्र मिंटू प्रजापति (23) वर्ष के रूप में हुई है. परिजनों को मौत की जानकारी तब हुई जब उसके आसपास के लोगों ने उनको फोन पर इसकी जानकारी दी. मौत की सूचना मिलने के बाद जहां परिजनों में कोहराम मच गया.
गुठनी. थाना क्षेत्र के बिहारी बुजुर्ग गांव के मजदूर की मौत काम करने के दौरान हिमाचल प्रदेश के मंडी में हो गई. उसकी पहचान बिहारी बुजुर्ग गांव निवासी रामजीत प्रजापति के पुत्र मिंटू प्रजापति (23) वर्ष के रूप में हुई है. परिजनों को मौत की जानकारी तब हुई जब उसके आसपास के लोगों ने उनको फोन पर इसकी जानकारी दी. मौत की सूचना मिलने के बाद जहां परिजनों में कोहराम मच गया. शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीणों ने मृतक के घर से परिजनों के रोने-बिलखने की आवाज सुनी तो लोग वहां जुट गए. जब लोग मृतक के दरवाजे पर पहुंचे तो उनको सारी बात की जानकारी मिली. सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. परिजनों ने बताया कि मिंटू एक माह पहले ही अपनी बीमार मां का इलाज कराने के बाद हिमाचल प्रदेश वापस ड्यूटी पर गया था. हालांकि परिजनों को भी उसके मौत के कारणों का स्पष्ट कोई जानकारी नहीं मिली थी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन, रिश्तेदार और ग्रामीण उसके शव को लेने के लिए हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हो गए. उसके परिवार में उसकी मां धानमती देवी, दो भाई सोनू प्रजापति, शैलेश प्रजापति, बहन सपना कुमारी और चांदनी कुमारी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
