siwan news : शहर में दूसरे जिले से बड़ी संख्या में आ रहे इ-रिक्शा, जिम्मेदारों का ध्यान नहीं
siwan news : छह महीने के लिए इ-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन पर डीएम ने लगायी है रोकअब गोपालगंज, छपरा और मोतिहारी से इ-रिक्शा ला रहे चालकपरिवहन और यातायात विभाग नहीं कर रहा इ-रिक्शा की जांच
siwan news : सीवान. जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने बीते 21 दिसंबर को इ-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी थी. हालांकि इसके बावजूद भी शहर में अन्य जिलों के इ-रिक्शा की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
बताते चलें कि शहर में लगातार बिगड़ती यातायात व्यवस्था और जाम को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त फैसला लिया है. नगर परिषद, सीवान क्षेत्र की सीमा के भीतर परिचालन के लिए नये इ-रिक्शा के पंजीकरण पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गयी है. प्रशासन का कहना है कि बीते कुछ वर्षों में इ-रिक्शा की संख्या तेजी से बढ़ी है, जिसके कारण शहर की मुख्य और सहायक सड़कों पर हर दिन जाम की स्थिति बन रही है. इससे न सिर्फ आम लोगों को परेशानी हो रही है, बल्कि एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसे आपातकालीन वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है. शहर के कई प्रमुख मार्गों और चौराहों पर इ-रिक्शा अनियंत्रित ढंग से खड़े कर दिये जाते हैं.इससे सड़क का अतिक्रमण हो जाता है और पैदल चलने वालों के साथ-साथ अन्य वाहन चालकों के लिए भी दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है. यही देखते हुए इ-रिक्शा रजिस्ट्रेशन पर रोक लगी है. हालांकि इसके बावजूद भी चालक छपरा, गोपालगंज व मोतिहारी सहित अन्य जिलों से इ-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन कराकर शहर में बेखौफ दौड़ा रहे हैं. लेकिन, यातायात व परिवहन विभाग इसकी अनदेखी कर रहा है.
खटारा इ-रिक्शा का भी हो रहा परिचालन
बताते चलें कि जिले में खटारा इ-रिक्शा भी रफ्तार में दौड़ रहा है, जिससे आये दिन अनहोनी होती रहती है. अब तक कई लोग घायल, तो कइयों की मौत हो चुकी है. इधर, जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश दिया है कि जो भी पुराने रजिस्ट्रेशन के इ-रिक्शा हैं, यदि वे चल रहे हैं, तो इसके लिए चालक के पास वैध पंजीकरण प्रमाण पत्र, बीमा और फिटनेस सर्टिफिकेट होना अनिवार्य होगा. बिना कागजात या नियमों का उल्लंघन करने वाले इ-रिक्शा चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. इधर, सीवान के यातायात थानाध्यक्ष अभय नंदन कुमार ने बताया कि इ-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन पर रोक के बाद प्रत्येक दिन जांच अभियान चलाया जा रहा है व इ-रिक्शा चालकों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
