दो सौ लोगों को खिलायी गयी फाइलेरिया रोधी दवा
सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम अंतर्गत दवा खाने से इंकार करने वाले घरों में जाकर फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कराया गया
प्रतिनिधि,सीवान.सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम अंतर्गत दवा खाने से इंकार करने वाले घरों में जाकर फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कराया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंदर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 में लगभग 20 घर, जबकि स्थानीय प्रखंड के बरही टोला में लगभग 40 घर वहीं दहाबारी गांव में 34 घरों के लोगों ने दवा खाने इंकार कर दिया था.उन्होंने बताया कि जब इसकी सूचना सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद और जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश लाल को दी गयी. वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश के आलोक में बीसीएम मधुरेंद्र कुमार, जीएनएम प्रीतम कुमार, पीरामल स्वास्थ्य के रितेश राज, आशा अनीता देवी, शिवकुमारी, सीमा पाठक, निर्मला कुमारी, रोनित कुमार के साथ उक्त गांव का भ्रमण कर एक- एक घरों के अभिभावक से बातचीत करने के बाद दवा सेवन करने से इनकार करने वालों को फाइलेरिया जैसी बीमारी के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. उसके बाद सभी ने दवा खाकर आगे भविष्य में कभी भी दवा खाने से इंकार नहीं करने को लेकर शपथ ग्रहण लिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में लोगों को जागरूक कर खिलाई गई दवा जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश लाल ने बताया कि आंदर नगर पंचायत अंतर्गत बरवा मोहल्ला स्थित वॉर्ड संख्या 10 में लगभग 20 घरों के सदस्यों सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) की खुराक खाने से इनकार दिया गया था. .जिले में अभी तक 271210 लाभुकों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
