तीन बीएलओ की डीएम ने की प्रशंसा
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-जिलाधिकारी के अनुश्रवण में पूरे जिला में निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का संचालन किया जा रहा है. निर्वाचकों के बीच गणना फॉर्म के वितरण के साथ आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्वाचकों से इसे संग्रह भी किया जा रहा है.
सीवान. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-जिलाधिकारी के अनुश्रवण में पूरे जिला में निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का संचालन किया जा रहा है. निर्वाचकों के बीच गणना फॉर्म के वितरण के साथ आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्वाचकों से इसे संग्रह भी किया जा रहा है. मतदाताओं के द्वारा आयोग के इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त की जा रही है. फॉर्म प्राप्त कर ऑनलाइन अपलोड करने में तेजी दिखाने वाले तीन बीएलओ की जिला पदाधिकारी ने प्रशंसा की है.जिसमे उत्क्रमित मध्य विद्यालय हलील टोला, दाया भाग के शैलेश कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चांदपुर के उपेंद्र कुमार भारती और उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारहोंगा यदु बायां भाग गोरियाकोठी के राजेंद्र कुमार मांझी शामिल है. जिले में एक सीएनजी गैस स्टेशन किया जाएगा स्थापित सीवान. मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में उत्तर बिहार में सीजीडी परियोजनाएं (आईओसीएल,बीपीसीएल, थिंक गैस) की समीक्षा बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की गई. इन परियोजनाओं के तहत जिले में सीएनजी गैस स्टेशन स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. वहीं जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश ने परियोजना से संबंधित अद्यतन स्थिति की जानकारी दी. जानकारी के अनुसार जिले में उत्तर बिहार बीपीसीएल के अंतर्गत एक सीएनजी गैस स्टेशन स्थापित किया जाना है. बैठक में अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सहित जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
