घाटों पर रहेगी गोताखोरों की व्यवस्था

शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी द्वारा संयुक्त से छठ पर्व के को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में बैठक की. .

By DEEPAK MISHRA | October 24, 2025 9:30 PM

प्रतिनिधि, सीवान. शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी द्वारा संयुक्त से छठ पर्व के को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में बैठक की. . जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लाइटिंग, साफ-सफाई, पेयजल, चेंजिंग रूम, अस्थाई शौचालय, क्रियाशील माइकिंग एड्रेस सिस्टम, /नियंत्रण कक्ष, श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की व्यवस्था, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड की उपलब्धता, एनडीआरफ, वोट, गोताखोर की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, साइनेज, महिलाओं, बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था व पार्किंग आदि हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि भीड़ प्रबंधन हेतु आवश्यक तैयारियां, दुकानों को सुव्यस्थित करने, श्रद्धालुओं से पार्किंग हेतु अवैध वसूली करने वालों पर कार्रवाई करने, चोर व उचक्के, पॉकेटमारों पर विशेष निगरानी बरतना सुनिश्चित करें. ससमय सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गहरे पानी से सुरक्षा हेतु वोट, एनडीआरएफ, गोताखोर की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए. छठ घाट ऊपर पटाखा छोड़ना प्रतिबंधित रहेगा. अत्यधिक भीड़भाड़ वाले स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्देश दिया. जिला नियंत्रण कक्ष से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के उपस्थिति की जांच लगातार कीरने की बात कही. शनिवार से नदियों में निजी नाव के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि छठ घाट पर छठव्रतियों के बीच बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के निमित्त मतदान दिवस 6 नवंबर को प्रचार प्रसार के माध्यम से मतदान करने हेतु मतदाताओं से प्रेरित किया जाएगा. इस अवसर वोट वाली नाव चलाई जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है