घाटों पर गोताखोर व मेडिकल टीम रहेगी तैनात

सभी छठ घाटों पर गोताखोरों की टीम के साथ ही मेडिकल टीम को तैनात करने की योजना जिला प्रशासन की है . साथ ही बिजली- पानी और साफ सफाई का भी विशेष इंतजाम कराया जा हैपर्व पर खरीदारी को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़

By DEEPAK MISHRA | October 26, 2025 8:18 PM

सीवान. सभी छठ घाटों पर गोताखोरों की टीम के साथ ही मेडिकल टीम को तैनात करने की योजना जिला प्रशासन की है . साथ ही बिजली- पानी और साफ सफाई का भी विशेष इंतजाम कराया जा है पर्व पर खरीदारी को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़ लोक आस्था का महापर्व छठ की खरीदारी को लेकर शहर में ग्राहकों की अप्रत्याशित भीड़ उमड़ गयी .अहले सुबह से ही पर्व की खरीदारी को लेकर बाजार में ग्राहकों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी और देखते ही देखते पूरा बाजार ग्राहकों की भीड़ से खचाखच भर गया .अप्रत्याशित भीड़ के कारण बाजार में छोटी व बड़ी वाहनों की कतार लग गयी . दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी छठ घाटों पर रहेंगे तैनात छठ को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए पूरे जिले में विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की है . साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किये गये हैं . जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने जिला मुख्यालय से लेकर गांव तक छठ घाटों पर नजर रखने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया है . इसके अलावा पर्याप्त मात्रा में घाटों पर गोताखोरों की तैनाती भी रहेगी यगोताखोर के अलावे नदी घाट पर मोटर वोट व नाव भी मौजूद रहेंगे . डीएम व एसपी ने एसडीओ व एसडीपीओ को सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान देने की बात कही है . साथ ही छठ घाटों का निरीक्षण करने को भी कहा गया है . छठ को लेकर घाटों पर सभी तैयारियां पूरी हो गयी हैं.सभी घाटों पर नगर पर्षद व स्वयंसेवी संगठनों द्वारा सफाई से लेकर रोशनी की व्यवस्था की गयी है . नगर परिषद के प्रभारी ईओ ने कहा कि नगर पर्षद द्वारा घाटों पर लाइट की व्यवस्था व बैरिकेटिंग की गयी है. जिला प्रशासन ने बिजली कंपनी को छठ के दिन निर्बाध बिजली आपूर्ति का आदेश दिया है . छठ घाट पर नगर पार्षद के साथ ही प्रशासनिक कैंप बनाया गया है . जहां सोमवार व मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे और घाट की स्थिति व सुविधाओं पर नजर रखेंगे. सदर अस्पताल सहित पीएससी में चिकित्सक अलर्ट छठ पर्व को लेकर सदर अस्पताल व अनुमंडलीय अस्पताल से लेकर सीएचसी के चिकित्सक अलर्ट रहेंगे. इसको लेकर सिविल सर्जन ने निर्देश दिया जा चुका है. कई बार देखने को मिलता है कि पर्व के दौरान नदी तालाब में स्नान के दौरान घटना हो जाती है. इसको लेकर अलर्ट रखा गया है इसके अलावा नदी स्थित छठ घाट पर एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम तैनात रहेगी. इसमें सभी अस्पतालों में इमरजेंसी कक्ष का नियमित संचालन किये जाने का निर्देश दिया है. इमरजेंसी 24 घंटे स्वास्थ्य कर्मी भी तैनात की गयी है. इन घाटों पर उमड़ेगा आस्था का सैलाब शहर में करीब दो दर्जन से अधिक स्थानों पर छठ पर्व को लेकर घाट बनाया गया है. शहर के प्रमुख छठ घाट जहां पर व्रतीयों का सैलाब उमड़ा उसमें पंचमंदिरा पोखरा ,दहानदी पुल के दोनों तरफ ,शिवव्रत साह छठ घाट, महादेवा ,रामदेव नगर छठ घाट ,शिव मंदिर के पीछे महादेवा छठ घाट ,कंधवारा दक्षिण टोला रेलवे लाइन,कंधवारा मौजे टोला,कंधवारा शिव मंदिर के पास,कंधवारा उत्तर टोला, श्रीनगर पुलिया के दोनों तरफ ,गोलवा घाट नवलपुर ,आगु छपरा ,रेलवे लाइन के पास खुरमाबाद ,प्रभावती देवी की उत्तर पोखरा, रामनगर, अंदर ढाला, सत पोखरिया ,गांधी मैदान पोखरा, लक्ष्मीपुर पोखरा वार्ड ,इस्लामिया कॉलेज ,सत पोखरी ,आयुर्वेदिक कॉलेज ,पकवालिया पुल, पकवालिया पुलिया के उत्तर ,मठीया घाट के पास छठ घाट शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है