छठ घाटों पर प्रतिनियुक्त किये गये आपदा मित्र

प्रखंड मुख्यालय के अलग-अलग छठ घाटों पर आपदा विभाग के तरफ से प्रशिक्षित आपदा मित्रों को प्रतिनियुक्त किया गया है. अंचलाधिकारी वेद प्रकाश नारायण ने बताया कि छठ घाटों पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए छठ घाटों पर आपदा मित्र प्रतिनियुक्ति किए गए है.

By DEEPAK MISHRA | October 26, 2025 8:02 PM

प्रतिनिधि, दरौंदा. प्रखंड मुख्यालय के अलग-अलग छठ घाटों पर आपदा विभाग के तरफ से प्रशिक्षित आपदा मित्रों को प्रतिनियुक्त किया गया है. अंचलाधिकारी वेद प्रकाश नारायण ने बताया कि छठ घाटों पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए छठ घाटों पर आपदा मित्र प्रतिनियुक्ति किए गए है. सिरसाव मठिया छठ घाट, पिनरथु खुर्द पोखरा, पसिवड पोखरा, रुकुन्दीपुर पोखरा, जलालपुर कचहरी पोखरा, बगौरा शिवालय पोखरा, भीखाबान्ध शिव मंदिर पोखरा, अभुई पोखरा, बीआरसी शिवालय मंदिर पोखरा, लीला साह के पोखरा, पुरैना पोखरा छठ घाट, पुपहिया पोखरा घाट, काली स्थान पोखरा बाल बंगरा, हड़सर शिव मंदिर पोखरा, रामगढ़ा, रसूलपुर मंदिर के पास पोखरा, ढेबर छठ घाट, शेरही प्रा. वि सामूहिक छठ घाट उस्ती, नवलपुर छठ घाट, रामसापुर छठ घाट पर आपदा मित्र मौजूद रहेंगे. छठघाटो का कार्यपालक पदाधिकारी ने किया निरीक्षण मैरवा. मैरवा नगर पंचायत के विभिन्न छठ घाटों का कार्यपालक पदाधिकारी नेहा रानी ने रविवार को निरीक्षण किया है. उन्होंने हजारों की संख्या में भीड़ जुटने वाले गुठनी मोड़ के छठ घाट और हरिराम हाई स्कूल के समीप स्थित छठघाट पर पहुंचकर सफाई कार्य का जायजा लिया. इसके साथ ही बुनियादी सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली है. उन्होंने घाट पर आने जाने और लाइटिंग की व्यवस्था के साथ अर्घ देने के लिए बैरीकेटिंग की व्यवस्था बेहतर ढंग से करने का निर्देश दी है. चेयरमैन किसमती देवी ने कहा कि छठव्रतियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए हम तत्पर है. इस वर्ष घाटों पर बेहतर सुविधा दिलाने में जुटे हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है