Siwan News : धूप निकलने बावजूद पछुआ हवा ने बढ़ायी कनकनी, पारा लुढ़का
बुधवार का दिन जिलावासियों के लिए राहत और परेशानी दोनों लेकर आया. दिन में हल्की धूप खिलने से लोगों को सुकून मिला
सीवान. बुधवार का दिन जिलावासियों के लिए राहत और परेशानी दोनों लेकर आया. दिन में हल्की धूप खिलने से लोगों को सुकून मिला, लेकिन तेज गति से बहने वाली पछुआ हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया. पिछले एक सप्ताह से ठंड में अप्रत्याशित इजाफा हुआ है और पछुआ हवाओं के कारण पारा लगातार लुढ़कने लगा है. बढ़ी कनकनी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़क और सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की भीड़ कम हो गई है. लगातार बढ़ती ठंड के कारण लोग घरों में दुबकने लगे हैं. बुधवार को न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जिससे लोगों की बेचैनी बढ़ी रही. ठंड के साथ कोहरे का प्रकोप भी बढ़ गया है. तेज पछुआ हवाओं के चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार सुस्त पड़ गयी है. बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर ठंड का प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगा है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अलाव जलाकर खुद को गर्म रखने का प्रयास कर रहे हैं. मौसम के प्रभाव के कारण शाम ढलते ही सड़कें वीरान पड़ने लगी हैं और रात से कोहरा छाने लगता है. अहले सुबह पूरा इलाका कोहरे से ढका रहता है. ठंड और कोहरे के संयुक्त प्रभाव से जनजीवन प्रभावित हो रहा है और लोग मौसम से बचाव के उपाय कर रहे हैं. बढ़ रहा कोल्ड स्ट्रोक का खतरा : ठंड बढ़ने के कारण कोल्ड स्ट्रोक का खतरा लगातार बढ़ रहा है. जबकि बच्चों में भी कोल्ड डायरिया सहित मौसमी बीमारियों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. मौसम बदलने के दौरान चिकित्सक विशेष सतर्कता बरतने की बात कहते हैं. इस दौरान जरा सी लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है. इसको लेकर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. खासकर रक्तचाप व मधुमेह के मरीजों के साथ हृदय रोगियों के लिए भी यह मौसम खतरनाक हो सकता है. सर्दी से गर्म हुआ गर्म कपड़ों का बाजार : मौसम की बेरुखी ने भले ही लोगों की परेशानी बढ़ा दी है, लेकिन इसी बहाने गर्म कपड़ों का बाजार गर्म होने लगा है. बाजारों में गर्म कपड़ों की डिमांड लगातार बढ़ रही है. खासकर युवा वर्ग में गर्म कपड़ों के आकर्षक डिजाइन के क्रेज के कारण इसकी भरपूर बिक्री की जा रही है. शहर से लगायत ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में गर्म कपड़े की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
