भुगतान में देरी से पैक्स पर बढ़ रहा ब्याज का बोझ
सारण प्रमंडल विपणन सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2024–25 में धान अधिप्राप्ति पूरा करने के बाद सभी पैक्स ने तय अवधि के भीतर सीएमआर बिहार राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध करा दिया था, लेकिन अब तक अधिकांश समितियों को उनकी राशि का भुगतान नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि भुगतान में हो रही इस देरी से पैक्स पर ब्याज का बोझ लगातार बढ़ रहा है.
सीवान. सारण प्रमंडल विपणन सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2024–25 में धान अधिप्राप्ति पूरा करने के बाद सभी पैक्स ने तय अवधि के भीतर सीएमआर बिहार राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध करा दिया था, लेकिन अब तक अधिकांश समितियों को उनकी राशि का भुगतान नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि भुगतान में हो रही इस देरी से पैक्स पर ब्याज का बोझ लगातार बढ़ रहा है. जिससे समितियों की आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है. अध्यक्ष ने बताया कि बिहार राज्य खाद्य निगम की लापरवाही के कारण अब नये सीजन में धान खरीद की प्रक्रिया प्रभावित होने की आशंका है. पैक्स को भुगतान न मिलने से बैंक ऋण की अदायगी और परिवहन व्यय जैसी आवश्यकताओं को पूरा करना कठिन हो गया है. यदि यह स्थिति जल्द नहीं सुधरी, तो कई समितियां घाटे में चली जाएंगी और किसानों से समय पर धान की खरीद प्रभावित होगी. श्री सिंह ने कहा कि विभाग को उन समितियों को भी अधिप्राप्ति कार्य के लिए चयनित करना चाहिए, जिन्होंने सौ प्रतिशत सीएमआर उपलब्ध करा दिया है और धान का हस्तांतरण पूर्ण कर लिया है. उन्होंने कहा है कि यदि चयन प्रक्रिया समय पर पूरी नहीं हुई तो 1 नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीद में विलंब होगा. जिससे किसानों को अपनी उपज बेचने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. अध्यक्ष ने आगे कहा कि भुगतान में देरी को देखते हुए पैक्स पर लगने वाले ब्याज को माफ किया जाए और आगे से भुगतान प्रक्रिया को समयबद्ध और पारदर्शी बनाया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
