बाइक की ठोकर से साइकिल सवार घायल

सराय थाना क्षेत्र के चांप गांव के समीप बाइक की ठोकर से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान उसी गांव के मनोज महतो के रूप में की गई. परिजनों ने बताया कि मनोज महतो शहर से मजदूरी कर घर वापस लौट रहे थे. जहां बाइक चालक ने उन्हें ठोकर मार दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

By DEEPAK MISHRA | October 12, 2025 9:24 PM

प्रतिनिधि, सीवान. सराय थाना क्षेत्र के चांप गांव के समीप बाइक की ठोकर से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान उसी गांव के मनोज महतो के रूप में की गई. परिजनों ने बताया कि मनोज महतो शहर से मजदूरी कर घर वापस लौट रहे थे. जहां बाइक चालक ने उन्हें ठोकर मार दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. अभी लोग कुछ समझ पाते तब तक बाइक चालक मौके से फरार हो गया. आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है. नशेड़ी ने मारपीट कर किया घायल प्रतिनिधि, सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अयोध्यापुरी में नशेड़ी ने एक युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया .घायल की पहचान अयोध्यापुरी निवासी राहुल कुमार के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि राहुल को एक स्माइकर ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जहां स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंच राहुल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है