क्रेन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत

एनएच 227 ए पर बसंतपुर थानाक्षेत्र के कोड़र-मुड़ा की सीमा पर सोमवार की शाम हाइड्रा क्रेन की चपेट में आने से एक साइकिल सवार वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक लकड़ी नबीगंज ओपी के बाजितपुर गांव के मो. रज्जाक (71 वर्ष) बताए जाते है. घटना के बाद हाइड्रा क्रेन का ड्राइवर वाहन छोड़ फरार हो गया.

प्रतिनिधि, बसंतपुर. एनएच 227 ए पर बसंतपुर थानाक्षेत्र के कोड़र-मुड़ा की सीमा पर सोमवार की शाम हाइड्रा क्रेन की चपेट में आने से एक साइकिल सवार वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक लकड़ी नबीगंज ओपी के बाजितपुर गांव के मो. रज्जाक (71 वर्ष) बताए जाते है. घटना के बाद हाइड्रा क्रेन का ड्राइवर वाहन छोड़ फरार हो गया. आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई व सूचना बसंतपुर थाना को दिया. सूचना मिलते ही बसंतपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, एसआइ अरविंद कुमार सिंह, कपिलदेव प्रसाद, एएसआइ कुमार कुणाल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे व घटना की जानकारी ली. तभी मृतक के परिजन व ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंच आक्रोशित हो गए. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर बल्ली रख आवागमन बाधित करते हुए शीघ्र मुआवजे की मांग करने लगे. थानाध्यक्ष ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. तब जा कर लगभग एक घंटे के बाद एनएच पर यातायात सुगम हुआ. उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम में सीवान भेज दिया. घटना के बारे में बताया गया कि बाजितपुर के मो. रज्जाक सोमवार को बसंतपुर किसी काम से आए थे. सोमवार की शाम घर लौटने के दौरान एनएच 227 ए पर कोड़र-मुड़ा की सीमा पर हाइड्रा-क्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By DEEPAK MISHRA

DEEPAK MISHRA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >