सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बिहार की लोकसंस्कृति और परंपराओं की झलक शुक्रवार को महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, बरहन गोपाल में देखने को मिली, जहां दीपावली सह छठ पर्व के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय परिसर दीपों की रौशनी, फूलों की सजावट और छठ गीतों की मधुर धुनों से गूंज उठा. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई.

By DEEPAK MISHRA | October 17, 2025 10:16 PM

प्रतिनिधि,सीवान. बिहार की लोकसंस्कृति और परंपराओं की झलक शुक्रवार को महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, बरहन गोपाल में देखने को मिली, जहां दीपावली सह छठ पर्व के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय परिसर दीपों की रौशनी, फूलों की सजावट और छठ गीतों की मधुर धुनों से गूंज उठा. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई. विद्यालय के बच्चों ने दीपावली से संबंधित रंगोली प्रतियोगिता में अपनी सृजनात्मकता का परिचय दिया, वहीं छठ व्रत की झांकी प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया.मंच पर जब नन्हे-मुन्नों ने छठ गीतों पर प्रस्तुति दी तो पूरा वातावरण भक्ति और उत्साह से भर गया. मंत्रोच्चारण का कार्य उमेश कुमार उपाध्याय द्वारा किया गया, जबकि अर्घ अर्पण की सुंदर प्रस्तुति छोटे विद्यार्थियों ने दी. कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य रवींद्र राय के कुशल निर्देशन में हुआ. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सांस्कृतिक चेतना और भारतीय परंपराओं के प्रति सम्मान की भावना विकसित करते हैं. इस अवसर पर धनंजय कुमार, उप प्राचार्य सच्चिदानंद राय, नंदजी सिंह,राज किशोर प्रसाद चौहान, सीमा श्रीवास्तव,मधुबाला कुमारी सहित सभी आचार्य बंधु एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है