आग ताप रहे किसान को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, मौत

सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर उत्तर टोला निवासी राजू यादव के रूप में मृतक की पहचान

By Shashi Kant Kumar | December 28, 2025 10:48 PM

सीवान. जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर दियारा में एक किसान को अपराधियों ने गीली मारकर हत्या कर दी है. मृतक थाना क्षेत्र के ग्यासपुर उत्तर टोला निवासी 35 वर्षीय राजू यादव है. घटना शनिवार देर शाम की बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक ग्यासपुर दियारा स्थित अपने खेत में लगे गेंहू की फसल का पटवन कर आग ताप रहा था. तभी बदमाशों ने उसके ऊपर फायरिंग कर दी. बताया जाता है कि फायरिंग में किसान को सीना व हाथ में दो गोली लग गयी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

घर से पांच किलोमीटर दूर था राजू

मृतक के परिजनों का कहना है कि घर से करीब पांच किलोमीटर दक्षिण सरयू नदी के दियारा में गेहूं की खेती की गई है, जहां पर एक झोपड़ी डालकर उनके परिवार के लोग रहते हैं. शनिवार की शाम करीब 6:30 बजे राजू यादव गेहूं का पटवन कर झोपड़ी में आग ताप रहे थे, तभी अज्ञात अपराधियों ने राजू को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसका मौत हो गई. बांह में गोली मारी गयी, फिर सीने में, जिससे उसकी मौत हो गयी.घटना के बाद अगल-बगल झोपडी में रह रहे अन्य लोगों ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते हीं परिजनों में चीख-पुकार मच गई. जिसके बाद परिजन खेत में पहुंचे एवं पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अशोक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए गए और उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन में जुट गए. मामले में फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) की टीम भी मौके पर पहुंची और गहन जांच की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है