प्यार की सजा मौत? वेलेंटाइन डे पर प्रेमिका ने प्रेमी को बुलाया और पिता ने कर दी हत्या!

Crime News: बिहार के सीवान जिले में प्रेम-प्रसंग को लेकर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गेंहू के खेत में एक युवक का शव मिला है. बताया जा रहा है कि वेलेंटाइन डे पर प्रेमिका ने मिलने को बुलाया और पिता ने उसकी हत्या कर दी.

By Abhinandan Pandey | February 15, 2025 2:53 PM

Crime News: बिहार के सीवान जिले में प्रेम-प्रसंग को लेकर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नेवारी गांव में शनिवार सुबह गेहूं के खेत में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान सुभहाता (सिसवन) निवासी शिवम कुमार उर्फ बम बम के रूप में हुई है.

हत्या कर शव को गेंहू के खेत में फेंका

प्रारंभिक पूछताछ में यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि शिवम वेलेंटाइन डे के दिन अपनी प्रेमिका के बुलाने पर उससे मिलने गया था. लेकिन जब दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा गया तो लड़की के पिता और परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपियों ने शव को गेहूं के खेत में फेंक दिया, ताकि वारदात को छिपाया जा सके. लेकिन, सुबह होते ही गांव वालों ने शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी.

Also Read: सीएम नीतीश कल जाएंगे दिल्ली, पीएम मोदी से मुलाकात कर इन मुद्दों पर कर सकते हैं चर्चा

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, प्रेमिका समेत 5 गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही रघुनाथपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तेजी से कार्रवाई करते हुए प्रेमिका, उसके पिता समेत चार अन्य को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस ने एफएसएल की (Forensic Science Laboratory) टीम को बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा कर रही है. रघुनाथपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और वैज्ञानिक जांच के आधार पर ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें