Siwan News : एसआइआर के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस, प्रदर्शन
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वोटर चोरी और संविधान-लोकतंत्र पर खतरे का आरोप लगाते हुए बबुनिया मोड़ से जेपी चौक तक मशाल जुलूस निकाला.
सीवान. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वोटर चोरी और संविधान-लोकतंत्र पर खतरे का आरोप लगाते हुए बबुनिया मोड़ से जेपी चौक तक मशाल जुलूस निकाला. कार्यकर्ताओं ने ‘कमजोर तबके का वोट काटना बंद करो’ और ‘भाजपा-चुनाव आयोग का गंदा खेल बंद करो’ जैसे नारे लगाकर विरोध दर्ज कराया. यह जुलूस ‘लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ’ अभियान के तहत देशव्यापी कार्यक्रम का हिस्सा था. कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने आरोप लगाया कि भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से कमजोर तबकों के लाखों मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं, जो ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के सिद्धांत का उल्लंघन है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाने पर सवाल उठाने और आधार को मान्यता देने के लिए आभार जताया. पूर्व जिलाध्यक्ष विधुशेखर पांडेय ने कहा कि बिहार में मताधिकार छीनने की साजिश के खिलाफ कांग्रेस हर स्तर पर लड़ाई लड़ेगी. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी इस मुद्दे पर 17 अगस्त से यात्रा शुरू करेंगे और 29 अगस्त को सीवान पहुंचेंगे. जुलूस में मो. चांद शेख, अशोक सिंह, कमलेश सिंह बच्चू, इंदू देवी, मेराज अहमद, वृजकिशोर सिंह, हाफिज जुबैर, संदीप शर्मा, कमल किशोर ठाकुर, अलाउद्दीन अहमद, अजीत उपाध्याय, आफताब आलम, नबी रसूल अंसारी, अमित कुशवाहा, संजय कुमार, शहाबुद्दीन, धर्मेंद्र कुमार, मो. सोहैल, वैद्यनाथ महतो, मो. बेलाल, रवि सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
