वाहनों के लिए मुआवजा राशि तय
विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों को दिये जाने वाले मुआवजे की राशि तय कर दी गई है. इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार की ओर से सभी तरह के वाहनों को दिए जाने वाले मुआवजे की राशि निर्धारित कर दी गई है.
विधानसभा चुनाव में लगने वाले प्रतिनिधि, महाराजगंज. विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों को दिये जाने वाले मुआवजे की राशि तय कर दी गई है. इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार की ओर से सभी तरह के वाहनों को दिए जाने वाले मुआवजे की राशि निर्धारित कर दी गई है. महाराजगंज अनुमंडल में चुनाव कार्यों के लिए करीब ढाई हजार छोटे-बड़े वाहनों की जरूरत का अनुमान है. इन वाहनों को इंधन के अलावा रोज की मुआवजा राशि परिवहन विभाग की ओर से दी जाएगी. इस बार कुल 23 तरह के वाहनों के मुआवजे की दर निर्धारित की गई है. निर्धारित दर वाहन का प्रकार एक दिन का बस (50 सीट से अधिक )- 3500 बस (40-49 सीट तक)- 3200 मिनी बस (23-39 सीट)- 2500 मैक्सी/सीटी राइड- 2000 छोटी कार (सामान्य)- 1000 छोटी कार (वातानुकुलित)- 1100 ट्रैक्टर/जीप/कमांडर/जिप्सी- 1000 बोलेरो/सुमो/मार्शल(सामान्य)- 1200 बोलेरो/सुमो/जाइलो(एसी)- 1500 स्कॉर्पियो/क्वालिस/टवेरा (एसी)- 1900 इनोवा/सफारी (एसी)- 2100 विक्रम/मैजिक- 900 ऑटो रिक्शा/ई-रिक्शा (बिना इंधन)- 700 मोटरसाइकिल- 350 भारी वाहन- 2500-3500 मध्यम मालवाहक/मिनी ट्रक- 1700 हल्के मालवाहक- 1000-1400 ट्रैक्टर ट्रेलर- 1000
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
