Siwan News : 10 सूत्री मांगों को लेकर लिपिकों ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन

बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट) जिला शाखा सीवान के समाहरणालय संवर्ग के लिपिकों ने गुरुवार को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की मंत्री सह प्रभारी मंत्री रेणु देवी और विधायक देवेशकांत सिंह को 10 सूत्री मांगों से जुड़ा ज्ञापन सौंपा.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 14, 2025 9:53 PM

सीवान. बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट) जिला शाखा सीवान के समाहरणालय संवर्ग के लिपिकों ने गुरुवार को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की मंत्री सह प्रभारी मंत्री रेणु देवी और विधायक देवेशकांत सिंह को 10 सूत्री मांगों से जुड़ा ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही समाहरणालय परिसर में धरना भी आयोजित किया गया. संघ पदाधिकारियों ने कहा कि उनकी लंबित मांगें लंबे समय से विचाराधीन हैं और शीघ्र सकारात्मक निर्णय अपेक्षित है. ज्ञापन में लिपकीय संवर्ग के पद सोपान और ग्रेड पे का उचित निर्धारण, प्रत्येक शाखा कार्यालय में प्रधान लिपिक, प्रशाखा पदाधिकारी और सहायक प्रशासी पदाधिकारी को अलग करते हुए उनके सृजित पदों पर प्रोन्नति की व्यवस्था, सभी कर्मियों के लिए निशुल्क आवास, केंद्र सरकार के अनुरूप वेतन भुगतान, 50 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा, समाहरणालय लिपिक संवर्ग को राज्य स्तरीय संवर्ग गठन के दायरे से अलग रखने, गृह जिला में स्थानांतरण, चिकित्सा प्रतिपूर्ति की अनुमानित राशि का 75 प्रतिशत अग्रिम भुगतान, कार्यबल की संख्या बढ़ाने और अभियान चलाकर नियुक्ति करने जैसी मांगें शामिल थीं. संघ का कहना था कि इन मांगों के पूरा होने से न केवल लिपिकों का मनोबल बढ़ेगा बल्कि सरकारी कार्य की गति और गुणवत्ता में भी सुधार होगा. मंत्री रेणु देवी ने सभी बिंदुओं को सुनते हुए आश्वासन दिया कि विचार कर उचित कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों के हितों के प्रति संवेदनशील है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है. मौके पर जिलाध्यक्ष वकील यादव, सुनील कुमार, सुजीत राम, राम नरेश बैठा, संतोष कुमार, शिवाजी सिंह, विपुल कुमार, श्रवण कुमार, बिंदेश्वर राजा, राधेश्याम, रवि कुमार, कुमारी रीता, राधा कुमारी, अनु तिवारी, कंचन गुप्ता, राजीव गौड़, अशोक कुमार, मृत्युञ्जय कुमार, दिलीप कुमार, अश्विनी कुमार, शर्मा राम, रत्नेश्वर तिवारी, राजेश गुप्ता, विजय कुमार, कमेश्वर कुमार, संजय चौबे, अजय कुमार, बृजेश बैठा, रत्नेश कुमार और अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है