मतदान केंद्रों की सुरक्षा केंद्रीय बलों के जिम्मे
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने गुरुवार को निर्वाचन की तैयारी को लेकर कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने मतदान केंद्र की व्यवस्था को लेकर कहा कि सभी मतदान केंद्रों की सुरक्षा केंद्रीय सुरक्षा बल के द्वारा की जायेगी.
सीवान. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने गुरुवार को निर्वाचन की तैयारी को लेकर कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने मतदान केंद्र की व्यवस्था को लेकर कहा कि सभी मतदान केंद्रों की सुरक्षा केंद्रीय सुरक्षा बल के द्वारा की जयेएगी. होमगार्ड मतदाताओं को कतार में लगवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करवाएंगे. मतदान केंद्र में रैंप, पीने का पानी, शेड, पुरुष-महिला शौचालय, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, व्हील चेयर की व्यवस्था अनिवार्य रूप रूप से रखनी है. सारी व्यवस्थाओं को साइनेज के जरिए प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी को मतदान केन्द्रों का रंग-रोग़न करा देने का निर्देश दिया गया. अर्धसैनिक बलों के साथ निकाला गया फ्लैग मार्च प्रतिनिधि,दरौंदा दरौंदा थाने क़ी पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने थाना क्षेत्र के दरौंदा, हरदियारा, हड़सर सहित अन्य गावो मे गुरुवार क़ो फ्लैग मार्च निकालकर लोगो से भयमुक्त बातावरण मे मतदान करने क़ी बात कही. इस दौरान बीडीओ शिम्पी कुमारी, सीओ वेद प्रकाश नारायण एवं थाना अध्यक्ष विकाश कुमार सिंह के नेतृत्व में अर्द्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च निकाल लोगो क़ो भरोसा दिलाया क़ी संवेदनशील इलाकों में लगातार गश्त व सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सकें साथ ही उन्होंने बताया क़ी असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी बरती जा रही है,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
