siwan news : कट्टा, गोली व 254 ग्राम चरस के साथ बदमाश धराया
siwan news : हुसैनगंज के टेढ़ीघाट छपिया नहर पर पुलिस को मिली सफलता
सीवान. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ी घाट छपिया नहर पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने हथियार, कारतूस और चरस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के गोपी पतियाव निवासी बादशाह यादव का पुत्र विशाल यादव है. थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि वाहन जांच की जा रही थी. इसी दौरान विशाल यादव आते देखा गया, जहां उसे रोककर तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक कट्टा, एक कारतूस और 254 ग्राम चरस बरामद किया गया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं, थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि विशाल यादव पर इसी वर्ष में ही दो अलग-अलग थानों में तीन मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें हुसैनगंज थाने में एक और रघुनाथपुर थाने में दो मामले शामिल हैं. इधर गिरफ्तार विशाल यादव से हथियार और चरस के संबंध में पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर इसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
