धनतेरस पर दो अरब से अधिक के कारोबार की उम्मीद

धनतेरस को लेकर बाजार पूरी तरह से सज-धज कर तैयार है. शनिवार को धनतेरस के मौके पर बाजार में धन की बारिश होगी. इसके लिए सभी दुकानदारों ने विशेष इंतजाम कर रखा है. कई दुकानदारों ने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिये लोक-लुभावने ऑफर दे रहे हैं.

By DEEPAK MISHRA | October 16, 2025 10:17 PM

प्रतिनिधि, सीवान. धनतेरस को लेकर बाजार पूरी तरह से सज-धज कर तैयार है. शनिवार को धनतेरस के मौके पर बाजार में धन की बारिश होगी. इसके लिए सभी दुकानदारों ने विशेष इंतजाम कर रखा है. कई दुकानदारों ने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिये लोक-लुभावने ऑफर दे रहे हैं. विशेषकर दो पहिया, चार पहिया वाहन तथा इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण खरीदने वाले ग्राहकों को आकर्षक ऑफर दिये जा रहे हैं. बाजार में धनतेरस को लेकर बर्तनों की दुकानें भी सज गयी हैं. स्टील के बर्तन के साथ पीतल व तांबे के बर्तन ग्राहकों को लुभा रही हैं. सर्राफा बाजार भी पूरी तरह से गुलजार दिख रहा है. शनिवार को बाजार में जनसैलाब उमड़ेगा और धनतेरस पर बाजारों में जमकर धन की वर्षा होगी, परंपरा पर आस्था के पर्व पर लोग जमकर खरीदारी करेंगे और 195 करोड़ से अधिक का व्यवसाय होने की उम्मीद है. इसी उम्मीद में बाजार सजकर तैयार है और ग्राहकों के आने का इंतजार है. धनतेरस के पूर्व से ही बाजार में चहल-पहल और बिक्री शुरू हो गयी है. सोना-चांदी और बर्तन की दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ होती है और लोग खरीदारी करते हैं. इसको लेकर बर्तन और ज्वेलरी दुकानदारों ने विशेष तैयारी है. 50 कार, 31 टेंपो, 105 इ रिक्शा सहित 1305 बाइक की लोगों ने की है बुकिंग- धनतेरस के अवसर पर वाहनों की बिक्री भी परवान पर होगी, लोगों ने 1305 से अधिक वाहनों की बुकिंग की है, जिसमें कार 50,टेंपो 31, स्कॉर्पियो 17 और 1207 बाइक की बुकिंग हो चुकी है. एस-प्रेसो और टियागो की जहां बुकिंग अधिक है, वहीं कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों में ब्रेजा, क्रेटा और महिन्द्रा एक्सयूवी 300 की बुकिंग हुई है. इसके अलावा बलेनो, स्विफ्ट, हुंडई की आई-10 और आई-20, तथा टाटा के नेक्सॉन भी खरीदने को लोग बेताब हैं. बाइक और स्कूटी का भी जलवा बरकरार- इस बार मांग और बुकिंग के हिसाब से बुलेट और यामाहा नंबर वन पर है. इधर हीरो के स्कूटी का जलवा बरकरार है. इसमें हीरो का माइस्ट्रो और एक्टिवा लोगों की पहली पसंद है टीवीएस की अपाची, बजाज की पल्सर, स्प्लेंडर की बुकिंग इस बार कम हुई है. इ-स्कूटी और इ-रिक्शा की डिमांड धमाकेदार- पेट्रोल की बढ़ती कीमत के बाद इ-स्कूटी और इ-रिक्शा की मांग में धमाकेदार बढ़ोतरी हुई है. इसकी मांग 70 से 80 फीसदी का बढ़ा है. धनतेरस और दीपावली पर करीब छह सौ इ-स्कूटी बुक हुई हैं. इस बार अब तक 105 इ रिक्शा तथा 108 ई- स्कूटी की बुकिंग हो चुकी है जो पिछले साल की अपेक्षा अधिक है 80 हजार का टीवी और 90 हजार का मोबाइल बाजार में उपलब्ध पर्व को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदारों ने भी बड़े रेंज के मोबाइल और टीवी बाजार में उतारे हैं. हालांकि इसकी बुकिंग नहीं हुई है. दुकानदारों की मानी जाये, तो बाजार में 8 हजार से लेकर 80 हजार तक टीवी उपलब्ध है. हालांकि सर्वाधिक मांग 32 इंच के एलइडी टीवी की है. एंड्रोवाएड फोन 90 हजार तक के दामों तक उपलब्ध हैं. 35 करोड़ के सोने चांदी के आभूषण और सिक्कों के बिक्री का अनुमान- धनतेरस के अवसर पर आभूषण और बर्तन दुकानों पर जमकर बिक्री होगी. सिक्के के साथ बर्तन की बिक्री पर जोर होगी मांग के अनुरूप इस बार जिले में 35 करोड़ से अधिक के आभूषण और सिक्के की बिक्री होने की उम्मीद है. इसके अलावा चम्मच से लेकर डिनर सेट तक जहां बिकेगा, वहीं जरूरी के बर्तन भी लोग खरीदेंगे. इस उम्मीद में दुकानदारों ने जमकर खरीदारी की उम्मीद है कि बिक्री अच्छी होगी. ऐसे में चलन में रहे बर्तन के अलावा आधुनिक डिजाइन और फैशनेबल बर्तन भी मंगाये गये हैं. ग्राहक भी दुकानों पर पहुंच रहे हैं. सभी दुकानदारों ने अपने- अपने तरीके से दुकानों की तैयारी इस पर्व पर की है. वहीं आभूषण व्यवसायी ने बताया कि धनतेरस को लेकर बाजार में उछाल है, बिक्री शुरू हो गयी है. कई लोग नेकलेश, झुमका, रिंग आदि की बुकिंग भी कराये हैं. सिक्का एक ग्राम से लेकर सौ ग्राम तक के उपलब्ध हैं. पर्व पर बिक्री होने की पूरी संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है