धनतेरस पर 215 करोड़ से अधिक का कारोबार
जिले के बाजारों में शनिवार को धनतेरस को लेकर भीड़ पूरे चरम पर रही. देर रात तक लोग खरीदारी करते रहे. हर प्रकार की दुकानों एवं शोरूमों पर ग्राहकों का ऐसा हुजूम उमड़ा कि उन्हें संभालना भी कारोबारियों के लिये बड़ा मुश्किल रहा . इस बार धनतेरस पर करीब 215 करोड़ से अधिक का व्यवसाय का अनुमान लगाया जा रहा है.
प्रतिनिधि, सीवान. जिले के बाजारों में शनिवार को धनतेरस को लेकर भीड़ पूरे चरम पर रही. देर रात तक लोग खरीदारी करते रहे. हर प्रकार की दुकानों एवं शोरूमों पर ग्राहकों का ऐसा हुजूम उमड़ा कि उन्हें संभालना भी कारोबारियों के लिये बड़ा मुश्किल रहा . इस बार धनतेरस पर करीब 215 करोड़ से अधिक का व्यवसाय का अनुमान लगाया जा रहा है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाज़ारो में धनतेरस पर लोगों ने जमकर सोने -चांदी के आभूषण की खरीदारी करते नजर आये. वहीं वाहन का बाजार भी काफी गर्म रहा. शहर का थाना रोड हो या स्टेशन रोड और बबुनिया रोड के अलावा राजेद्र पथ सभी जगह जाम की समस्या लोगों की भीड़ के कारण उत्पन्न हो गयी. कोई गहना तो कोई वाहन और कही बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी की जा रही थी. लोगों ने सोने की लक्ष्मी गणेश की मूर्ति की खरीदारी भी की. शहर के थाना रोड़, राजेद्र पथ, सब्जी मंडी, श्रद्धानंदन बाजार, तेलहट्टा, सोनार टोली, शांतिवट वृक्ष,स्टेशन रोड़ सहित हर बाजार लोगों से पट गये थे. बाज़ारों में रही काफी चहल – पहल धनतेरस को लेकर बाजार में दिन भर और खासकर शाम को ग्राहकों की ज्यादा भीड़ रही . शहर समेत जिले भर के बाजारों में सबसे ज्यादा खरीददारी और भीड़ ज्वेलरी, इलेक्ट्रानिक , मोबाइल, ऑटोमोबाइल और बर्तन दुकानों में देखी गयी . सर्राफा कारोबारियों की रही चांदी धनतेरस में खरीदारी को लेकर जिले के सर्राफा बाजार में खरीदारी को लेकर ग्राहकों की भारी भीड़ रही. सोने-चांदी के आभूषण, सिक्के, गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा, सोने-चांदी के सिक्के, बिस्किट, जेवरात की खूब खरीदारी हुई. सर्राफा बाजार में ग्राहकों की मांग के अनुरूप सोने व चांदी के सिक्के, आभूषण आदि का पर्याप्त स्टॉक मौजूद था. अनुमान के मुताबिक धनतेरस में सर्राफा बाजार का कारोबार 67 करोड़ से अधिक होने की उम्मीद है. बाइक व चार चक्का की हुई खूब खरीदारी सर्राफा बाजार की तरह शहर के बाइक शोरूम व चार चक्का वाहन के कारोबारियों के लिये भी धनतेरस नई ऊर्जा व उत्साह से भरपूर साबित हुआ.जिला मुख्यालय में ही विभिन्न कंपनी के दो हजार से अधिक बाइक बिक्री का अनुमान है. वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने चार चक्का वाहन की खरीदारी की बाइक व चार चक्का, ऑटो, ट्रैक्टर का कारोबार 65 करोड़ के बीच रहने का अनुमान है. मिठाई दुकानों में सुबह से पहुंच रहे थे लोग धनतेरस को लेकर शहर की मिठाई दुकानों में सुबह से लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे थे. मिठाई दुकानदार पृथ्वी साह ने बताया कि दीपावली के मौके पर सबसे अधिक लड्डू और सूखे मिठाई की मांग रहती है. उन्होंने बताया कि मिठाई खरीदने के लिए सुबह सात बजे से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था. उन्होंने कहा कि हमारे यहां लड्डू का रेंज तीन सौ से लेकर छह सौ रुपए तक है. वहीं, काजू बर्फी, खोआ की मिठाई आदि की भी अच्छी मांग है. टर्किश बकलावा मिठाई की भी अच्छी बिक्री हो रही है.यह 12 सौ से लेकर दो हजार रुपए प्रति किलो की दर पर उपलब्ध है इस बार केवल धनतेरस के मौके पर बाजार के मिठाई दुकानदारों ने 7 करोड़ से अधिक की मिठाईयां बेची हैं. पूजा के बर्तन की खूब हुई बिक्री- बर्तन की लोगों ने जमकर की खरीदारी धनतेरस के मौके पर लोग कुछ न कुछ खरीदारी करने की परंपरा को बनाए हुए हैं .लोग अपने जेब के हिसाब से खरीदारी करते हैं.खासकर के बर्तन दुकान पर अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही थी. छोटे-छोटे बर्तन से लेकर लोग अन्य जरूरत के सामानों की खरीदारी धनतेरस के मौके पर कर रहे थे. बर्तन कारोबारी गोपी कुमार, अनुज कुमार आादि ने बताया कारोबार ठीक ठाक रहा. तकरीबन जिले में 14 करोड़ से अधिक बिक्री हुआ है. टीवी वाशिंग मशीन की जमकर की खरीदारी टीवी व वाशिंग मशीन की लोगों ने जमकर खरीदारी की. धनतेरस के मौके पर इलेक्ट्रॉनिक सामानों का बाजार भी पूरी तरह से ग्राहकों से पटा रहा. आलम यह था कि खरीदारी करने को लेकर ग्राहकों की भीड़ दिन के 10 बजे से ही विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में बढ़ने लगी थी. सर्वाधिक डिमांड एलईडी टीवी की देखी जा रही थी. बताया जा रहा है कि दुकानदारों ने टीवी समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों की कीमतों में छूट दिया था. जिससे ग्राहक भी अपने पसंद के सामानों की खरीदारी कर रहे थे उपहार भी दिए जा रहे थे. इस क्षेत्र में 15 करोड़ का बिक्री हुई हैं. घरेलू साज-सज्जा के सामान की हुई खूब बिक्री धनतेरस पर लोगों ने लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाओं के साथ, दीया, रंग बिरंगे झालर, गुल्लक, पटाखे आदि की खूब खरीदारी की. इस मौके पर झाड़ू का खूब कारोबार हुआ. घरेलू सजावट के सामान भी खूब बिके. बिजली की लरियां, स्वास्तिक, लक्ष्मी-गणेश के स्टिकर, पोस्टर के अलावा अन्य सामानों की बिक्री से बाजार गुलजार होता रहा. जहां अनुमान लगाया जाता हैं कि तकरीबन 10 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ हैं. धनतेरस पर 50 से 60 लाख रुपये के बिके झाडू जिले के बजारों में धनतेरस के मौके पर लोगों ने फुटपाथ पर बिकने वाले सामानों की खूब खरीदारी की. धनतेरस पर सोने, चांदी व बर्तन खरीदने के अलावा झाडू व फूल झाडू खरीदने का विशेष महत्व होता है. कारोबारियों के अनुसार एक दिन में जिले मैं करीब 50 से 60 लाख रुपये के झाड़ू का कारोबार होने की बात कही जा रही है. 30 करोड़ से अधिक बिकी स्टील की सोना चांदी के बाद अगर सबसे अधिक बिक्री किसी सामान की हुई तो वह बर्तन ही था .महिलाएं सबसे ज्यादा स्टील के बर्तन खरीदने में रुचि दिखा रही थी . बर्तन स्टोर चलाने वाले दुकानदारों का का कहना था कि इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक भीड़ रही . जिले में 30 करोड़ से अधिक का कारोबार हुई हैं. क्योंकि महिलाएं स्टील के बर्तनों की खरीदारी कर रही है . बर्तनों की खरीददारी के दौरान ग्राहकों ने डिनर सेट , गिलास सेट , चम्मच सेट , फैंसी जग , डिजाइनदार थालियां , कप सेट , बाल्टी , पूजा की थाली , थर्मस आदि की ज्यादा डिमांड रही . ज्वेलरी दुकानों में चांदी के सिक्के की भी रही मांग ज्वेलरी दुकानों में चांदी के सिक्के, गिलास, पूजा की थाल, लक्ष्मी गणेश की मूर्ति की खरीदारी की. चांदी की सिक्का विक्टोरिया 1450 रूपये , नया सिक्का 900 रुपये की बिक्री खूब हुआ. ज्वेलरी लक्ष्मी गणेश की मूर्ति एक हजार से पांच हजार तक के उपलब्ध थे .जहां लाइन लगाकर सिक्के बेचे गए.वही तकरीबन 22 करोड़ के सिक्के बाजार में बाइक हैं बाजारों धनतेरसे के मौके पर भीड़ इतनी उमड़ी की हर जगह जाम ही जाम का नजारा दिखा .जाम भी इस कदर था कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. एक नजर कारोबार पर सर्राफा के क्षेत्र में 67 करोड़ घरेलूसाज सजावट 10 करोड़ ऑटोमोबाइल 65 करोड़ मिष्ठान 07 करोड़ बरतन 40 करोड़ इलेक्ट्रॉनिक 15 करोड़ झाडू 60 लाख
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
