सीमावर्ती बूथों पर निगरानी प्रशासन के लिए चुनौती

दरौली विधानसभा के अंतर्गत यूपी से जुड़े सीमावर्ती बूथों की निगरानी स्थानीय प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. इसका मुख्य कारण सीमा का भौगोलिक स्थिति अलग होना है

By Prabhat Khabar | May 21, 2024 3:42 PM

गुठनी. दरौली विधानसभा के अंतर्गत यूपी से जुड़े सीमावर्ती बूथों की निगरानी स्थानीय प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. इसका मुख्य कारण सीमा का भौगोलिक स्थिति अलग होना है. दरौली, गुठनी, आंदर का सीमावर्ती क्षेत्र दियारा और नदी से जुड़ा हुआ है. जिससे कई जगह आसानी से आवागमन तो कई जगहों पर वोट, स्टीमर, बड़ी नाव और तैरकर भी आसानी से पार किया जा सकता है. यहां प्रशासन के लिए चुनौती इस बात से है कि इन बूथों के समीप यूपी से लोग आसानी से आ जा सकते हैं. दरौली बीडीओ अभिषेक चंदन का कहना है कि इसके लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनात की गई है. वहीं यूपी से जुड़े सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष निगरानी के लिए भी टीम बनाई गई है. गुठनी थाना क्षेत्र करीब चार थाना क्षेत्र यूपी से जुड़े हुए हैं. जिन में बनकटा, भाटपार, लार और भागलपुर शामिल है. इन थाना क्षेत्र से लोग सड़क और पैदल भी बिहार की सीमा में आसानी से प्रवेश कर जाते हैं. चेकपोस्ट, ड्रॉप गेट और मजिस्ट्रेट की होगी तैनाती चुनाव को लेकर प्रशासन जहां शख्ती बरतने के मूड में हैं. वही यूपी से आने वाले वाहनों और लोगो पर कड़ी नजर रखी जा रही है. जिला प्रशासन ने श्रीकरपुर चेकपोस्ट पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी नियुक्त किया है. अधिकारियों द्वारा भी सघन जांच पड़ताल किया जा रहा है. बीडीओ डॉ संजय कुमार ने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता शांति पूर्वक मतदान कराना है. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पच्चीस बूथों पर बनेंगे ड्राप गेट और मजिस्ट्रेट की होगी तैनाती लोक सभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती बूथों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.सीमावर्ती बूथों में सड़क मार्ग से जुड़े सीमावर्ती बूथ शामिल हैं. जिसमें सोहगरा, श्रीकरपुर, डरैला, बाजिदही, पाण्डेय गुंडी, ताली बुजुर्ग, ग्यासपुर, मैरिटार, शामिल हैं. वहीं नदी मार्ग से जुड़े हुए बूथों में सोहगरा घाट, सोनहुला घाट, श्रीकरपुर घाट, धर्मपुर घाट, मेहरौना घाट, लक्ष्मीपुर घाट, गोहरुआ घाट, गुठनी घाट, योगियाडीह घाट, तिरबलुआ घाट, ग्यासपुर घाट शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version