सिसवन रेफरल अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट का कल होगा शुभारंभ
महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी जल्द खुलेगा ब्लड स्टोरेज यूनिट
सीवान. सिसवन रेफरल अस्पताल में मंगलवार से ब्लड स्टोरेज यूनिट का संचालन शुरू हो जाएगा. यह यूनिट सदर अस्पताल स्थित मातृ ब्लड बैंक से जुड़कर कार्य करेगी. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को सदर अस्पताल मातृ ब्लड बैंक से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्राप्त होने के बाद सिसवन रेफरल अस्पताल में सभी ब्लड ग्रुप की व्यवस्था पूरी कर ली जाएगी. सिसवन के बाद जिले के महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी ब्लड स्टोरेज यूनिट शुरू की जाएगी. इसके लिए नामित चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रयोगशाला प्रावैधिकी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा रघुनाथपुर, मैरवा, गोरेयाकोठी और बड़हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का चयन प्राथमिकता के आधार पर ब्लड स्टोरेज यूनिट शुरू करने के लिए किया गया है.
बोले अधिकारी
सोमवार को सिसवन रेफरल अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट शुरू करने के लिए एनओसी जारी कर दिया जायेगा. साथ ही सभी उपलब्ध ब्लड ग्रुप के दो-दो यूनिट ब्लड भी दिये जायेंगे. इसके बाद महाराजगंज में ब्लड स्टोरेज यूनिट शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.डॉ अनूप कुमार दुबे, नोडल ऑफिसर, मातृ ब्लड बैंक, सदर अस्पताल, सीवान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
