भाजपा नेता की सड़क दुर्घटना में मौत

भगवानपुर हाट प्रखंड के सारीपट्टी निवासी भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत सिंह की मौत शुक्रवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में हो गयी. दुर्घटना सारण जिले के दिघवारा के समीप उस वक्त हुई, जब वे स्कूटी से पटना जा रहे थे.

By DEEPAK MISHRA | October 18, 2025 9:31 PM

भगवानपुर हाट. भगवानपुर हाट प्रखंड के सारीपट्टी निवासी भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत सिंह की मौत शुक्रवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में हो गयी. दुर्घटना सारण जिले के दिघवारा के समीप उस वक्त हुई, जब वे स्कूटी से पटना जा रहे थे. उनके मौत की खबर जैसे ही शनिवार सुबह पैतृक गांव सारीपट्टी पहुंची, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. गांव में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और वातावरण गमगीन हो गया. जानकारी के अनुसार, रंजीत सिंह शुक्रवार को पटना से सीवान आए थे.वे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के नामांकन में भाग लिया था. नामांकन कार्यक्रम के बाद वे अपने गांव पहुंचे और माता-पिता से मुलाकात कर शाम में स्कूटी से पटना लौट रहे थे, तभी दुर्घटना हो गई. उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. पत्नी बबिता देवी, पुत्र निशांत और प्रशांत तथा पुत्री मधु और अनु का रो-रोकर बुरा हाल है. भाजपा जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार, महामंत्री अवधेश कुमार पांडेय, कालीचरण प्रजापति, उपाध्यक्ष सुजीत पांडेय, ललित मोहन, चंदन सिंह सहित कई नेता पैतृक गांव सारीपट्टी पहुंच शोक व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है