siwan news : सुअर को बचाने में पलटी बाइक, चालक की मौत, साथी जख्मी
siwan news : गुठनी-दरौली मुख्य मार्ग पर बौड़ी गांव के पास हुआ हादसाबाजार कर घर लौटने के दौरान हुई दुर्घटना
siwan news : गुठनी. गुठनी-दरौली मुख्य मार्ग पर बौड़ी गांव के समीप शुक्रवार की शाम गुठनी से बाजार कर घर वापस लौट रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृत युवक की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के केवटलिया गांव निवासी वशिष्ठ चौहान का पुत्र विक्की चौहान (18) वर्ष के रूप में हुई है. वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान असांव थाना क्षेत्र के खरदरा गांव निवासी कन्हैया चौहान का पुत्र राजू चौहान (30 वर्ष) के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार विक्की अपनी बाइक से गुठनी की तरफ से दरौली की तरफ अपने गांव जा रहा था. इसी क्रम में सुअर को बचाने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गयी. ग्रामीणों ने बताया की सड़क पर गिरने के साथ ही दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों घायल युवकों को घटना के बाद गंभीर हालत देखते हुए खून से लथपथ हालत में स्थानीय लोगों के सहयोग से पीएचसी में लाया गया, जहां पीएचसी में मौजूद डॉक्टरों ने विक्की को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल राजू चौहान को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने के बाद अपर थानाध्यक्ष रौशन कुमार, एएसआइ पंकज कुमार, उपेंद्र यादव ने मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि परिजनों की तरफ से आवेदन मिलने के बाद एफआइआर दर्ज की जायेगी. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. परिजनों के करुण विलाप से जहां पूरा माहौल गमगीन हो गया है, वहीं मृतक की मां कविता देवी विलाप कर रही थीं, जिन्हें संभालने में आसपास के लोग लगे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
