बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त , युवक की मौत

गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के दूधड़ा के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान दुधड़ा निवासी 40 वर्षीय बसरुद्दीन हुसैन के रूप में की गई. वहीं घायल उसी गांव का रहने वाला ताहिर है.

By DEEPAK MISHRA | October 8, 2025 9:43 PM

प्रतिनिधि, सीवान. गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के दूधड़ा के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान दुधड़ा निवासी 40 वर्षीय बसरुद्दीन हुसैन के रूप में की गई. वहीं घायल उसी गांव का रहने वाला ताहिर है. घटना के संबंध में मृतक के भाई जाकिर हुसैन ने बताया कि मेरा भाई बसरुद्दीन और गांव का युवक ताहिर एक बाइक से भिट्ठी बाजार किसी काम को लेकर जा रहे थे. ताहिर बाइक चल रहा था और मेरा भाई पीछे बैठा हुआ था. अभी वे लोग गांव के बाहर ही निकले थे, तब तक अनियंत्रित होकर गिर गए. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जिसके बाद चिकित्सकों ने बसरूद्दीन को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इधर मौत के बाद परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं बसरूद्दीन का शव उसके गांव पहुंचते ही सभी की आंखें नम हो गई और सभी दहाड़ मार कर रोने लगे. दो भाइयों में छोटा था बदरुद्दीन- बताया जाता है कि बसरूद्दीन दो भाइयों में छोटा था. जो परिवार का पालन पोषण के लिए मजदूरी का काम करता था. मंगलवार को भी वह मजदूरी कर घर लौटा था. जिसके बाद वे लोग भिट्ठी जा रहे थे. जहां सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. मृतक का एक पुत्र और एक पुत्री है. जिनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है