जर्जर पुल से अनियंत्रित हुई बाइक, दो सवार गिरकर जख्मी
घायलों की पहचान भगवानपुर गांव निवासी कमलेश राम व सोधानी गांव निवासी राज कपूर के रूप में हुई
भगवानपुर हाट. गोपालपुर पंचायत के पिपरहिया खरिया टोला स्थित रामपुर वितरणी नहर के बांध पर बने पुल की जर्जर हालत एक बार फिर हादसे का कारण बन गई. शुक्रवार देर शाम टूटे पुल से एक बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई, जिससे बाइक चालक समेत सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. नीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना डायल 112 और सीएचसी को दी, जिसके बाद एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर हाट लाया गया. वहां, प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायलों की पहचान भगवानपुर गांव निवासी कमलेश राम एवं सोधानी गांव निवासी राज कपूर के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नहर पर बने इस पुल की रेलिंग कई वर्षों से टूटी हुई है, जिससे आए दिन हादसे की आशंका बनी रहती है, और होती भी रहती हैं. इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार स्थानीय सांसद एवं विधायक को आवेदन देकर तथा मिलकर अवगत कराया गया, लोगों की बात रखने के लिए उसका निरीक्षण भी किया गया ,लेकिन अब तक पुल की मरम्मत नहीं कराई गई. ग्रामीणों के अनुसार, इससे पहले भी यहां कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से टूटे पुल की अविलंब मरम्मत कराने एवं सुरक्षा रेलिंग लगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
