Bihar Road: बिहार के इस जिले में राम जानकी मार्ग की निर्माण प्रक्रिया शुरू, दी जा रही मुआवजे की राशि

Bihar Road: सिवान के गुठनी प्रखंड में राम जानकी मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. भूमि अधिग्रहण के बाद रैयतों को मुआवजा दिया जा रहा है. अब तक 5.60 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है जबकि कुछ जमीनों पर विवाद के कारण प्रक्रिया लंबित है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | May 30, 2025 9:43 AM

Bihar Road: सिवान जिले के गुठनी प्रखंड से होकर गुजरने वाले बहुप्रतीक्षित राम जानकी मार्ग का निर्माण कार्य आखिरकार शुरू हो गया है. इस महत्वपूर्ण परियोजना के तहत श्रीकलपुर से भठहीं तक की सड़क का निर्माण प्रस्तावित है. इसके लिए अधिग्रहित की गई भूमि के रैयतों को मुआवजे की प्रक्रिया भी तेज़ी से चल रही है. प्रशासन द्वारा सड़क के दोनों किनारों के रैयतों को नोटिस जारी कर ऑनलाइन आवेदन जमा करवाए जा रहे हैं. यदि किसी आवेदन में त्रुटि पाई जाती है तो संबंधित रैयत से संपर्क कर फिर से आवेदन कराया जा रहा है.

आवेदन और भुगतान की स्थिति

अपर भू अर्जन पदाधिकारी विकास कुमार सिंह ने जानकारी दी कि गुठनी प्रखंड में अब तक 629 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें से 5.60 करोड़ रुपये की राशि सीधे रैयतों के खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है. शेष 9.90 करोड़ रुपये की राशि भुगतान की प्रक्रिया में है. यह प्रक्रिया भूमि अधिग्रहण को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है.

जमीन विवाद बना बड़ा अवरोध

हालांकि, भुगतान प्रक्रिया में एक बड़ी चुनौती भी सामने आ रही है. गुठनी प्रखंड के कई भूखंडों पर मालिकाना हक को लेकर विवाद या न्यायालय में मामले लंबित हैं. ऐसे मामलों में जब तक न्यायालय से वास्तविक रैयत की पहचान नहीं हो जाती और प्रमाण उपलब्ध नहीं कराए जाते, तब तक मुआवजा राशि का भुगतान संभव नहीं है. सभी अद्यतन जानकारी भूमि राशि पोर्टल पर अपलोड की जा रही है ताकि प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे.

ALSO READ: Bihar School: शिक्षा विभाग के पैमाने पर खरे उतरे 61 शिक्षक, ACS सिद्धार्थ ने किया सम्मानित