siwan news. ट्रक की चपेट में आने से बिहार पुलिस के सिपाही की मौत

मृतक दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर निवासी हृदया साह के पुत्र लालू साह हैं

By Shashi Kant Kumar | December 20, 2025 9:53 PM

रघुनाथपुर. थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बाजार स्थित सिसवन–रघुनाथपुर मुख्य सड़क पर शनिवार की दोपहर ट्रक की चपेट में आने से बिहार पुलिस के एक सिपाही की मौत हो गई. मृतक दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर निवासी हृदया साह के पुत्र लालू साह हैं. वे पटना में तैनात थे. बताया जाता है कि लालू साह अपनी बाइक से मुरारपट्टी से घर लौट रहे थे. सिसवन की ओर तेज गति से जा रहे ट्रक की चपेट में आने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की सूचना मृत जवान के परिजनों को दी तथा शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. घटना की सूचना मिलते ही स्वजन अस्पताल पहुंचे. उनकी चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. पुलिस और स्थानीय लोगों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है