Big Accident: एक को बचाने में डूबे तीन दोस्त, होली से पहले सिवान में हाहाकार
Big Accident: सिवान जिले में होली से पहले उस वक्त मातम छा गया जब तीन दोस्त सरयू नदी में डूब गए. तीनों दोस्त नदी में नहाने गए थे.
Big Accident: सिवान में नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई है. तीनों युवक सरयू नदी में नहाने गए हुए थे, इसी दौरान नदी में डूबने से मौत हो गई है. तीनों मृत युवक एक ही गांव के रहने वाले हैं. मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. घटना दरौली थाना क्षेत्र के सरयू नदी घाट की है. मृतकों की पहचान दरौली के मंगरौली गांव के सूरज, सनी और रितेश कुमार के रूप में हुई है.
एक को बचाने में तीनों डूबे
स्थानीय लोगों के मुताबिक मंगरौली गांव के तीनों दोस्त एक साथ सरयू नदी में नहाने गए हुए थे. तभी अचानक एक दोस्त गहरे पानी में डूबने लगा. इसके बाद दोनों दोस्त उसको बचाने का प्रयास करने लगे. इसी दौरान गहरे पानी में तीनों दोस्त डूब गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पसरा मातम
पुलिस ने गोताखोर की मदद से तीनों युवक को नदी से बाहर निकाल कर दरौली रेफरल अस्पताल लाया. जहां डॉक्टरों ने तीनों युवक को मृत घोषित कर दिया. तीनों युवकों की मौत के बाद परिजनों में मातम पसर गया. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई हैं.
इसे भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट का काम देखने अचानक पहुंचे CM नीतीश, जल्द मिल सकती है ये खुशखबरी
