भूमि विवाद में कातिब को मारी गोली

स्थानीय थाना क्षेत्र के पचलखी में भूमि विवाद को लेकर मंगलवार को नागेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को गोली मारकर बदमाशों ने घायल कर दिया. वे सीवान रजिस्ट्री कार्यालय में कातिब का काम करते हैं.

By DEEPAK MISHRA | March 25, 2025 9:52 PM

प्रतिनिधि,नौतन. स्थानीय थाना क्षेत्र के पचलखी में भूमि विवाद को लेकर मंगलवार को नागेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को गोली मारकर बदमाशों ने घायल कर दिया. वे सीवान रजिस्ट्री कार्यालय में कातिब का काम करते हैं. प्रतिदिन की भांति मंगलवार को भी सुबह लगभग पौने दस बजे के आसपास अपने पुत्र के साथ बाइक पर बैठकर कचहरी जा रहे थे, तभी पचलखी बाजार जीन बाबा के स्थान के समीप बाइक सवार अपराधियों ने पीछे से तीन राउंड गोलियां चला दी, जिससे नागेन्द्र कुमार श्रीवास्तव लहूलुहान हो गये, जिसके बाद अपराधी फरार हो गए, इसके बाद के पुत्र द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. उनके कंधे में गोली फंसने की बात बताई जा रही है. वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर वहां से दो खोखा बरामद करते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटने का कारण पूर्व से चली आ रही भूमि विवाद बताई जा रही है, थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि मामला भूमि विवाद से संबंधित है, अभी आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है