siwan news : युवती का अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोपित गया जेल

siwan news : स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से दोस्ती कर उसे बुलाने और शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने का मामला प्रकाश में आया है

By SHAILESH KUMAR | September 11, 2025 8:40 PM

बसंतपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से दोस्ती कर उसे बुलाने और शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने का मामला प्रकाश में आया है. इस दौरान युवक ने उसका फोटो और वीडियो भी बना लिया. साथ ही युवती को तरह-तरह की धमकी देने लगा. युवक ने शादी करने का दबाव बनाते हुए वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने और युवती सहित परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी. युवती ने इस संबंध में बुधवार को थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. इसके बाद बसंतपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. इसी दौरान महाराजगंज के एसडीपीओ अमन भी बुधवार की देर शाम बसंतपुर थाने पहुंचे. इसके बाद पीड़िता के पिता ने दहाड़ मारते हुए एसडीपीओ को आपबीती सुनायी. इसके बाद एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष को मामले में अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया. मामले में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित करहीं खुर्द के लक्ष्मण कुमार को गिरफ्तार कर गुरुवार को अगली कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि थाने में सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए एक अलग से पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. अश्लील व आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने के मामले में फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल साइट्स पर पुलिस नजर बनाये हुए हैं. किसी भी तरह का अश्लील फोटो व वीडियो को वायल करने वाले व दुस्साहस दिखाने वालों लोगों से पुलिस सख्ती से निबटेगी. साथ ही सट्टा व अन्य जुआ खेलने वालों पर भी नजर बनायी गयी है. इस तरह के मामलों में संलिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है