पीपल की डाली से दबकर वृद्ध की मौत
. थाना क्षेत्र में रतन पड़ौली स्थित महाराजगंज-बसंतपुर मुख्य सड़क किनारे मां काली मंदिर परिसर में पीपल के पेड़ की डाली टूटकर गिरने से सत्तर वर्षीय हीरामन महतो की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर है. हादसा शनिवार शाम उस समय हुआ जब हीरामन महाते रतन पड़ौली बाजार जा रहा था. इसी बीच अचानक पीपल के पेड़ की डाली टूटकर उसपर गिर गयी.
प्रतिनिधि, भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र में रतन पड़ौली स्थित महाराजगंज-बसंतपुर मुख्य सड़क किनारे मां काली मंदिर परिसर में पीपल के पेड़ की डाली टूटकर गिरने से सत्तर वर्षीय हीरामन महतो की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर है. हादसा शनिवार शाम उस समय हुआ जब हीरामन महाते रतन पड़ौली बाजार जा रहा था. इसी बीच अचानक पीपल के पेड़ की डाली टूटकर उसपर गिर गयी. आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल सीवान ले जा रहे थे कि रास्ते में ही मौत हो गयी. गांव के लोग इस घटना को लेकर काफी चिंतित हैं और मंदिर परिसर स्थित कमजोर पेड़ का निरीक्षण करने की मांग प्रशासन से किया है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके. सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचे एसआइ सत्यनारायण मंडल और एएसआइ चंद्रशेखर पाल ने घटना की जानकारी ली और शव को अपने कब्जे लेकर शनिवार की रात को ही पोस्टमार्टम के लिया सदर अस्पताल भेज दिया. हादसे के बाद पत्नी गंगोत्री देवी और परिवार के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया. घटना की सूचना मिलने पर बीडीसी हंसराज सिंह, अनिरुद्ध गुप्ता, बीरन महतो व रवि शर्मा सहित अन्य लोग पहुंच परिवार को सांत्वना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
